छिनतई कांड का दो घंटे के अंदर बनमा पुलिस ने किया खुलासा, बाइक बरामद, अपराधी की भी हुई पहचान बनमा ईटहरी. बनमा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छिनतई मामले में महज दो घंटे में अपराधी की पहचान करते हुए छिनतई में शामिल हीरो स्प्लेंडर बाइक बीआर 19 वाई 3765 को बरामद किया है. थाना अध्यक्ष खुशबू कुमारी व थाने के सशस्त्र बल के द्वारा छिनतई में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू है. दरअसल एलटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी मुरली गांव में कलेक्शन कर टेगराहा जा रहे थे. तभी अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने आगे से घेर कर हथियार के बल पर 49 हजार 300 रुपये की छिनतई कर ली. घटना मुरली स्कूल से सटे सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के टेंगराहा जाने वाली मुख्य मार्ग में बसबीटी के समीप घटी है. पीड़ित एलटी कंपनी कर्मी महेशखूंट थाना के पकरेली वार्ड नंबर 12 निवासी गुड्डू कुमार ने बनमा ईटहरी थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में उन्होंने बताया कि मुरली गांव में फाइनेंस का पैसा कलेक्शन कर जब टेंगराहा की ओर जा रहे थे तो पहले से घात लगाये तीन नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने आगे से घेर लिया और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा. गाली-गलौज करते हुए बाइक से हमें नीचे उतार दिया और मेरे बैग में रखा 49300 रुपये छिनतई कर फरार हो गया. मैं चिल्लाने का प्रयास किया तो उन्होंने मेरे माथे पर हथियार रखकर जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में थाना अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि मामले में अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया गया है. शीघ्र ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

