21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

49.02 ग्राम स्मैक बरामद, चार गिरफ्तार

49.02 ग्राम स्मैक बरामद, चार गिरफ्तार

कहरा . सोनवर्षा कचहरी थाना पुलिस ने विशेष गश्ती अभियान के तहत छापेमारी कर 49.02 ग्राम स्मैक बरामद किया है. पुलिस ने मौके से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया. सोनवर्षा कचहरी थाना में पदस्थापित पुअनि परसुराम सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बलुआहा वार्ड नंबर 8 निवासी अमित कुमार और विनीत कुमार अपने घर में स्मैक रखकर बेच रहे हैं. सूचना पर थाना में पदस्थापित पुअनि परशुराम सिंह सशस्त्र बल के साथ छापेमारी करने पहुंचे. पुलिस वाहन को देखते ही घर से चार लोग भागने की कोशिश करने लगे. जिन्हें बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया. पकड़े गये लोगों की पहचान अमित कुमार, विनीत कुमार दोनों पिता ललन यादव, बलुआहा वार्ड नंबर 8, रंजीत कुमार पिता शत्रुघ्न यादव, सितुआहा थाना सलखुआ और सौरभ कुमार पिता अरविंद यादव, सुखासन, थाना सहरसा के रूप में हुई. पुलिस ने अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर अंचलाधिकारी, कहरा को दंडाधिकारी नियुक्त किया. दंडाधिकारी की उपस्थिति में तलाशी ली गयी. जिसमें अमित कुमार के घर के एक कमरे से चौकी पर रखे तकिये के नीचे से काले रंग के प्लास्टिक बैग में सफेद प्लास्टिक पैकेट बरामद हुआ. पैकेट में स्मैक जैसा पदार्थ था. इलेक्ट्रॉनिक तराजू से मापने पर उसका वजन 49.02 ग्राम पाया गया. तलाशी के दौरान एक डिजिटल मशीन भी मिली, जिससे नशीले पदार्थ को मापने का काम किया जाता था. पूछताछ में अमित और विनीत ने स्वीकार किया कि वे दोनों मिलकर स्मैक का कारोबार करते हैं और उक्त खेप बेचने के लिए रखी गई थी. सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel