36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व की दूसरी भाषा हिंदी

सहरसा: प्रमंडलीय सभागार में राज्य भाषा विभाग द्वारा आयोजित हिंदी दिवस समारोह अधिकारियों की लापरवाही से मखौल साबित हुआ. समारोह में एक भी अधिकारियों की मौजूदगी नहीं होना, लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना रहा. लोग एक दूसरे से अधिकारियों के आने की खबर लेते रहे, लेकिन समारोह में जिला प्रशासन का कोई भी […]

सहरसा: प्रमंडलीय सभागार में राज्य भाषा विभाग द्वारा आयोजित हिंदी दिवस समारोह अधिकारियों की लापरवाही से मखौल साबित हुआ. समारोह में एक भी अधिकारियों की मौजूदगी नहीं होना, लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना रहा. लोग एक दूसरे से अधिकारियों के आने की खबर लेते रहे, लेकिन समारोह में जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं आये, जबकि राष्ट्रभाषा हिंदी के सम्मान में सभा कक्ष में दर्जनों की संख्या में विद्वान श्रोता मौजूद रहे.

निर्धारित समय से काफी विलंब से व्यवसायी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता व भविष्य निधि विभाग के प्रधान लिपिक मुकतेश्वर सिंह के संचालन में चले समारोह को संबोधित करते श्री सिंह ने कहा कि विश्व की दूसरी भाषा के रूप में हिंदी बोला जाना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि राज्य भाषा के सूत्र में लोग बंधे रहे. 132 देशों में हिंदी भाषा में पढ़ाई होना महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने जैसा है. उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा निकाले गये न्यायादेश में भी अगर हिंदी का प्रयोग होता तो सोने पर सुहागा जैसी बात होती. उन्होंने न्यायपालिका से हिंदी में न्यायादेश निकालने की मांग की. समारोह में मो मुस्तकीदीन, श्यामल किशोर सिंह, महेंद्र बंधु, सुमन शेखर आजाद, अनिल मिश्र, संगीता सिंह, राजेश सिंह, शंभु नाथ झा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. इधर, राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ राणा जयराम सिंह की अध्यक्षता में हिंदी दिवस समारोह आयोजित किया गया. प्राचार्य डॉ सिंह ने मैथिल कोकिल विद्यापति से लेकर आधुनिक काल के साहित्यकारों पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान परिवेश में हिंदी की उपयोगिता व महत्ता पर प्रकाश डाला.

समारोह में द्वारिका प्रसाद, नवल प्रसाद, प्रवीण कुमार, डॉ अनिल कुमार, आर्य सिंधु, विनय कुमार विश्वकर्मा, पांडव कुमार, डॉ कोमल, विजय ज्योति, रितू कुमारी, मांडवी, पंचानन, राम लाल पाल, राज कुमार, बेबी, अनुराधा, नीता, हेमा, भारती, सुजाता, फरहत परवीन, अनुपमा, लोकेश, देवेश, विपिन रंजन, रजनी रंजन, नवनीत, कलानंद मंडल, सीके आर्य, सुमन कुमार, धनंजय, मो गुलाम सरबर, अब्दुल माली, विनय आनंद, धर्मेद्र, सच्चिदानंद, ललित, मनोज, गुंजन, अभिषेक, संतोष आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें