20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेईई व नीट परीक्षा में 347 परीक्षार्थी में हुए शामिल

जेईई व नीट परीक्षा में 347 परीक्षार्थी में हुए शामिल

एक केंद्र पर जेईई व नीट परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न सहरसा. जिला मुख्यालय के एकमात्र परीक्षा केंद्र मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार में रविवार को एक पाली में इंजीनियरिंग जेईई व मेडिकल नीट की प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हो गयी. कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ. जिला प्रशासन की कडी निगरानी में शांतिपूर्ण परीक्षा का संचालन किया गया. निर्धारित समय तक ही बच्चों को परीक्षा में प्रवेश दिया गया. साथ ही गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति रही. केंद्र के दो सौ गज की दूरी तक निषेधाज्ञा लागू रही. जानकारी देते जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि परीक्षा 11 बजे से दो बजे अपराह्न तक संचालित की गयी. परीक्षा केंद्र के चारों ओर दो सौ गज के क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लगा रहा. परीक्षा कक्ष में किसी भी परीक्षार्थी एवं वीक्षकों को मोबाईल लेकर प्रवेश नहीं करने दिया गया. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लू टूथ व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं रही. उन्होंने बताया कि मेडिकल नीट के 246 परीक्षार्थियों में 204 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 42 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं इंजीनियरिंग जेईई के 178 परीक्षार्थियों में 143 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 35 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. कुल 424 परीक्षार्थियों में 347 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 77 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीन कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel