24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 हजार का इनामी अपराधी शशि यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे

25 हजार का इनामी अपराधी शशि यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे

सौरबाजार थाना क्षेत्र के इनरवा गांव से हुई गिरफ्तारी सर्किल इंस्पेक्टर मो शुजाउद्दीन ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष दो अलग-अलग स्थानों पर हुई लूट की घटनाओं के मुख्य आरोपी व 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी शशि यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात सौरबाजार थाना क्षेत्र के इनरवा गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में शनिवार को बख्तियारपुर थाना में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर मो शुजाउद्दीन ने गिरफ्तारी से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि आरोपी शशि यादव ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 107 पर स्थित गौशाला के पास खोजू चक के गोरियारी गांव निवासी भूपेंद्र कुमार से हथियार के बल पर लूटपाट की थी. इस घटना में अपराधियों ने भूपेंद्र से उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल और 10 हजार रुपये नगद लूट लिए थे. इसके कुछ समय बाद अपराधियों ने एक और लूट की घटना को अंजाम दिया. यह घटना भी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपरहा गांव के समीप स्थित एक पुल पर हुई थी. इस बार उनके निशाने पर एक बैंककर्मी था, जो बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत अंतर्गत एकपरहा गांव का रहने वाला मोहर ठाकुर था. आरोपियों ने उससे हथियार का भय दिखाकर मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान लूट लिया था. इन दोनों घटनाओं के बाद बख्तियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. हालांकि मुख्य आरोपी शशि यादव घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने निरंतर प्रयास करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर सौरबाजार थाना क्षेत्र के इनरवा गांव में उसके घर पर छापेमारी की और उसे धर दबोचा. इंस्पेक्टर मो शुजाउद्दीन ने यह भी बताया कि इस मामले में शशि यादव के चार अन्य साथियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गिरफ्तार किए गये शशि यादव ने पुलिस पूछताछ में अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. शशि यादव की गिरफ्तारी सहरसा पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे शनिवार को सहरसा न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया. फोटो – सहरसा 14 – प्रेस वार्ता करते सर्किल इंस्पेक्टर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel