सिमरी बख्तियारपुर. नप क्षेत्र के शर्मा चौक के निकट स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने बुधवार को गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की 163वीं जयंती धूमधाम से मनायी. इस अवसर पर सर्वप्रथम गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया व जन गण मन राष्ट्रगान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बच्चों को संबोधित करते उप प्राचार्य शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि गुरुदेव एक विद्वान, उपन्यासकार, नाटककार, चित्रकार के साथ भारत के अग्रणी महापुरुषों में एक थे. मौके पर बच्चों के बीच कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता शामिल थे. वहीं प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. मौके पर शिक्षिका कंचन अंबष्ठ, रीना सिंहा, रवि जायसवाल, दीपक भगत, बटेश्वर पोद्दार, चंचल सिंह, अजय सिंह, नितेश कुमार भगत, हातिम आलम, आस्था, अनुप्रिया सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

