सहरसा : सदर थाना पुलिस भले ही बड़ी घटना का उद्भेन त्वरित गति से कर लेती हो, लेकिन एक चोर है कि पुलिस को चैन की नींद नहीं लेने दे रही है. ग्यारह दिन पूर्व शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी प्रकाश अग्रवाल के गंगजला स्थित गौरीशंकर भंडार से चोरी हुए दस लाख रुपये मामले की गुत्थी सुलझाने में अब तक असफल है.
Advertisement
चोरी की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस के हाथ खाली
सहरसा : सदर थाना पुलिस भले ही बड़ी घटना का उद्भेन त्वरित गति से कर लेती हो, लेकिन एक चोर है कि पुलिस को चैन की नींद नहीं लेने दे रही है. ग्यारह दिन पूर्व शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी प्रकाश अग्रवाल के गंगजला स्थित गौरीशंकर भंडार से चोरी हुए दस लाख रुपये मामले की गुत्थी […]
सदर थाना से चंद कदमों की दूरी पर स्थित गौरीशंकर भंडार में बीते 25 नवंबर को चोरों ने गैस कटर से ग्रिल, आलमीरा को काट लाखों रुपये उड़ा लिया. जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है. लेकिन इतनी बड़ी चोरी के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिलने पर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
गुरुवार को भी सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक श्वेत कमल, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक ज्ञानेंद्र अमरेंद्र, सअनि वीरेंद्र साह गंगजला रेलवे गुमटी के पूरब स्थित भंडार पहुंच चोरी की तहकीकात की. पुलिस अधिकारियों ने बाहर से अंदर आने के रास्ता की जानकारी ली. वहीं भंडार में कार्य करने वाले कई कर्मियों से पूछताछ की.
इस बाबत सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कुछ कर्मियों से पूछताछ की गयी है. चोर मचा रहा है शोर : सदर थाना क्षेत्र में लोग चोर के भय से भयाक्रांत है. औसतन प्रतिदिन किसी न किसी घर में या फिर बाइक की चोरी हो रही है.
स्थिति ऐसी है कि चोर के भय से लोग सपरिवार किसी समारोह तक में जाना छोड़ दिया है. आंकड़ा पर गौर करें तो चोरी की घटना सैकड़ों में है. बंद घर, दुकान का ताला कुछ घंटों में टूट रहे हैं और लोगों की कमाई चंद घंटों में चोर गायब कर रहे हैं. पैंथर हो या गश्ती मुख्य सड़क से मोहल्ले की तरफ नहीं जाती है. जिसके कारण चोरों का आत्मविश्वास बढ़ता ही जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement