सहरसा : समाहरणालय के सभागार में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, ब्लॉक हेल्थ मैनैजर, ब्लॉक एमिली कोऑर्डिनेटर को दिशा निर्देश दिया कि वे अपने काम में कोताही ना बरतें. साथ ही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाएं. सिविल सर्जन डॉ ललन सिंह ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की जरूरत है.
Advertisement
अंतरा, छाया, फैमिली प्लानिंग जैसे कार्यक्रमों को बनाएं सफल : डीएम
सहरसा : समाहरणालय के सभागार में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, ब्लॉक हेल्थ मैनैजर, ब्लॉक एमिली कोऑर्डिनेटर को दिशा निर्देश दिया कि वे अपने काम में कोताही ना बरतें. साथ ही स्वास्थ्य योजनाओं का […]
साथ ही सभी प्रखंड के आए हुए प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, ब्लॉक हेल्थ मनैजर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को इसमें सुधार लाने की बात कही. उन्होंने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्राम अंतरा, छाया, फैमिली प्लानिंग, डाटा वेरीफिकेशन मॉनीटरिंग पर समीक्षा करते उसमें सुधार के दिशा निर्देश दिया.
उन्होंने सभी अधिकारियों को सरकार की योजनाओं का लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया.कार्यक्रम में केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का प्रजेंटेशन दिया. उन्होंने बताया गया कि जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था में क्या क्या खामियां हैं एवं हम इसे कैसे दूर कर सकते हैं.
साथ ही उन्होंने जिले के सभी ब्लॉक के प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को अपने ब्लॉक में कामों की गुणवत्ता में सुधार लाने का चर्चा किया. साथ ही जिला स्वास्थ्य समिति के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राहुल किशोर ने भी सभी प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को बताया कि अपने कामों में गुणवत्ता लाएं जिससे जिले का रैंकिंग बढ़ सके.
जिला स्वास्थ्य समिति की जिला मूल्यांकन पदाधिकारी कंचन कुमारी के द्वारा डाटा पर चर्चा की गई. बैठक में सीएफआर के डिविजनल कोऑर्डिनेटर योगेश्वर कुमार राजा, सभी ब्लॉक के प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीआरओ दिलीप कुमार देव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व सहयोगी संस्था केयर के प्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement