सहरसा : एक तरफ जहां आम से खास लोग दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे थे. वहीं पुलिस अपराध पर रोक लगाने व समाज में अमन चैन कायम करने के लिए कार्य कर रही थी. दीपावली से एक रात पूर्व शनिवार की रात पूरा शहर सो रहा था तो एसपी राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि शहर के कहरा वार्ड नंबर छह निवासी सनोज यादव के घर काफी मात्रा में हथियार व कारतूस जमा कराया गया है.
Advertisement
आठ अवैध हथियार, 66 कारतूस के साथ भूमाफिया सनोज कहरा से हुआ गिरफ्तार
सहरसा : एक तरफ जहां आम से खास लोग दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे थे. वहीं पुलिस अपराध पर रोक लगाने व समाज में अमन चैन कायम करने के लिए कार्य कर रही थी. दीपावली से एक रात पूर्व शनिवार की रात पूरा शहर सो रहा था तो एसपी राकेश कुमार को गुप्त सूचना […]
सूचना पर एसपी श्री कुमार ने सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया. शनिवार की देर रात से शुरू हुई कार्रवाई रविवार के अहले सुबह तक चली. जिसमें तीन देशी कट्टा, दो पिस्तौल, एक पेन पिस्टल के साथ साठ राउंड गोली बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस सनोज यादव को अपने साथ सदर थाना लायी.
जहां उससे एसपी ने पूछताछ की. जिसके बाद फिर से रविवार को एसडीपीओ श्री तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी शुरू हुई तो एक 3.15 बोर का राइफल, एक बड़ा देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया. सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसपी राकेश कुमार ने कहा कि छापेमारी में तीन देशी कट्टा, दो पिस्तौल, एक पेन पिस्तौल, एक बड़ा देशी कट्टा, एक 3.15 बोर का राइफल, 66 जिंदा कारतूस, एक बाइक, एक बुलेट, एक कारतूस रखने वाला बॉक्स, एक क्रेटा कार, दो तलवार, एक फरसा बरामद किया गया है.
कार्रवाई के दौरान इसके अलावे भी हथियार बरामदगी की बात पर एसपी के निर्देश पर मेटल डिटेक्टर टीम को भी बुलाया गया था. टीम में सदर थानाध्यक्ष राजमणि, बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी संजीव कुमार, सदर थाना के अपर थानाध्यक्ष मो मजबुद्वीन अहमद, पुअनि अशफीर् पंडित शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement