28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो में बंद थी लड़की शीशा तोड़ निकाला बाहर

सिमरी : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत पोस्ट ऑफिस गली में शनिवार की देर शाम भाजपा नेत्री की खड़ी बोलेरो गाड़ी का शीशा तोड़ कर एक लड़की को निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे बख्तियारपुर थाना के सअनि कमलाकांत तिवारी ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इधर […]

सिमरी : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत पोस्ट ऑफिस गली में शनिवार की देर शाम भाजपा नेत्री की खड़ी बोलेरो गाड़ी का शीशा तोड़ कर एक लड़की को निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे बख्तियारपुर थाना के सअनि कमलाकांत तिवारी ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

इधर लड़की के नाना ने बताया कि मेरी नातिन मेरे पास रहकर पठन पाठन करती है और शनिवार की दोपहर के बाद जब मेरी नातिन घर पर नहीं मिली तो हमलोग उसकी खोज करने लगे. शाम में पता चला कि पोस्ट ऑफिस गली में नीलम भगत की खड़ी बोलेरो गाड़ी में एक लड़की बंद है और वह निकलने का प्रयास कर रही है पर गाड़ी लॉक होने की वजह से वह निकल नहीं पा रही है. जहां काफी लोग वहां जमा है.
जब मैं वहां पहुंचा तो देखा उस गाड़ी में मेरी नातिन ही बंद थी और मैंने उसे निकालने का प्रयास किया पर असफल रहा. तब जाकर गाड़ी का शीशा तोड़ लॉक खोल उसे बाहर निकाला. लेकिन गाड़ी मालिक द्वारा गाड़ी तोड़ने के एवज में हमसे दस हजार रुपये लिया गया. जबकि वहां थाने की पुलिस भी मौजूद थी. वहीं इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि भाजपा नेत्री की खड़ी बोलेरो का शीशा तोड़ दिया गया है.
जिसकी जांच पड़ताल में वहां गया था, लेकिन किसी पक्ष से अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. वहीं इस संदर्भ में भाजपा नेत्री नीलम भगत ने बताया कि एक साजिश के तहत बिना किसी वजह से मेरी लॉक बोलेरो गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और गाड़ी के अंदर एक चप्पल छोड़ दिया गया. रही बात गाड़ी में लड़की बंद होने की तो वह लड़की जहां गाड़ी लगी थी. उसके पीछे एक जर्जर मकान में थी. वहीं थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अब तक किसी पक्ष से आवेदन अप्राप्त है. प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें