सहरसा : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय गुरुवार की अहले सुबह सदर थाना पहुंचे. अचानक डीजीपी को सामने देख संतरी ड्यूटी सहित अन्य कार्यों में लगे पुलिस अधिकारी व जवान हक्का-बक्का रह गये. एक उजले रंग की स्कॉर्पियों वाहन पर सवार डीजीपी पांडेय का स्कॉर्ट खगड़िया पुलिस लिखा बोलेरो पर सवार पुनि महेंद्र प्रसाद यादव कर रहे थे.
Advertisement
औचक निरीक्षण में अहले सुबह सदर थाना सहरसा पहुंचे डीजीपी
सहरसा : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय गुरुवार की अहले सुबह सदर थाना पहुंचे. अचानक डीजीपी को सामने देख संतरी ड्यूटी सहित अन्य कार्यों में लगे पुलिस अधिकारी व जवान हक्का-बक्का रह गये. एक उजले रंग की स्कॉर्पियों वाहन पर सवार डीजीपी पांडेय का स्कॉर्ट खगड़िया पुलिस लिखा बोलेरो पर सवार पुनि महेंद्र प्रसाद यादव […]
सूचना मिलते ही अपने वेश्म में कार्य निपटा रहे सदर थानाध्यक्ष पुनि राजमणि भी बाहर आये. जिसके बाद डीजीपी पांडेय ने थानाध्यक्ष वेश्म का निरीक्षण किया. वेश्म से निकल कर परिसर का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई भवनों, परिसर में खड़ी बाइक व अन्य वाहनों के बारे में जानकारी थानाध्यक्ष से ली.
जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय परिसर का जायजा लिया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के आवास, गृहरक्षक बैरक की जानकारी ली. इसी दौरान सूचना पर डीआइजी सुरेश प्रसाद चौधरी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के साथ सदर थाना पहुंचे. जिसके बाद डीजीपी सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान कर गये.
सर्किट हाउस में कुछ देर रुकने के बाद पुलिस कार्यालय पहुंचे. जहां एसपी राकेश कुमार के वेश्म में डीआइजी सुरेश प्रसाद चौधरी, जिले के एसपी राकेश कुमार, एएसपी बलिराम चौधरी, सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मृदुला कुमारी सहित सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्षों के साथ विधि व्यवस्था व बेहतर पुलिसिंग को लेकर समीक्षा की. समीक्षा बैठक से निकलने के बाद वह सुपौल के लिए विदा हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement