सहरसा : धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाने के बाद लोगों का आक्रोश फृट पड़ा. जनाक्रोश भड़कने की सूचना मिलते ही पतरघट पुलिस स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के सहयोग से मामले को नियंत्रित किया. साथ ही आरोपित युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपित युवक ने अपना गुनाह कबूल लिया है.
घटना के संबंध में ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम को बिशनपुर पंचायत के कहरा मोड़ चौक पर संध्या गश्त के दौरान एसआई उदय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. स्थानीय लोगों की भारी भीड़ को जमा देखा. उन्होंने जानकारी ली, तो लोगों ने आक्रोशित होकर बताया कि भगवान भोलेनाथ के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर सोशल मीडिया (LIKEE) पर तस्वीर वायरल की गयी है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से अविलंब संबंधित दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
लोगों ने पुलिस पदाधिकारी को धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाली तस्वीर के साथ वीडियो की सीडी प्रस्तुत की. स्थानीय लोगों एवं स्थानीय ग्रामीण चौकीदार के पहचान किये जाने पर तीनों आरोपित युवकों को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद युवकों से पूछताछ की गयी. आरोपित युवकों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. साथ ही वीडियो क्लिप वायरल करने की बात को भी स्वीकार कर लिया है. ओपी प्रभारी ने बताया कि आरोपित युवक के आइडी से वायरल किया गया था. उन्होंने बताया कि धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाली तस्वीर वायरल करना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपित युवकों पर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.