सहरसा : जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. डीएम ने आपदा की समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को विस्थापित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए नाव तथा पॉलीथिन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
Advertisement
डीएम ने वरीय अधिकारियों के साथ की सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा
सहरसा : जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. डीएम ने आपदा की समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को विस्थापित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए नाव तथा पॉलीथिन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता […]
कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि बाढ़ आश्रय स्थल चिह्नित कर चापाकल की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करें. जिला भू अर्जन की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने भू लगान, सेस, मांग एवं वसूली, सैरात बंदोवस्ती एवं वसूली की अद्यतन स्थिति, सैरात की बंदोबस्ती एवं वसूली की अद्यतन स्थिति, ऑपरेशन भूमि दखल दहानी, ऑनलाइन दाखिल खारिज, लंबित परियोजना के लिए भूमि का प्रस्ताव से संबंधित जानकारी ली एवं शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.
सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, बिहार शताब्दी कुष्ट निवारण योजना, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, वृद्धजन पेंशन योजना का प्रखंडवार समीक्षा की.
परवरिश योजना की भी समीक्षा की गयी. जिले के सभी कार्यालय की मैंपिक एवं वेतन भुगतान की स्थिति का समीक्षा की गयी. आरसीडी, आरडब्लूडी की समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को सड़क के गड्ढे को शीघ्र भरने एवं मरम्मत का निर्देश दिया. कृषि विभाग की समीक्षा एवं आत्मा विभाग अंतर्गत मधुमक्खी पालन व मखाना की खेती सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की गयी.
उप निर्वाचन पदाधिकारी से पैक्स चुनाव से संबंधित जानकारी ली. बैठक में अपर समाहर्ता धीरेन्द्र कुमार झा, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, जिला भूअर्जन पदाधिकारी रशीद कलीम अंसारी, सदर एसडीओ शंभुनाथ झा सहित अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी, अंचलाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement