21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 लाख मतदाता चार विधानसभा के प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला

विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ईवीएम के महत्व को समझाते मतदान केंद्रों के लिए कर्मियों व जवानों को रवाना किया.

ईवीएम लेकर मतदान कर्मियों को जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों के लिए किया रवाना, रास्ते में नहीं रुकने का दिया निर्देश

सहरसा. विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर बुधवार को जिला स्कूल खेल मैदान, जिला गर्ल्स स्कूल एवं रमेश झा महिला कॉलेज से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ईवीएम के महत्व को समझाते मतदान केंद्रों के लिए कर्मियों व जवानों को रवाना किया. उन्होंने कहा कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में होने वाले पहले चरण के चुनाव मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी की है. ईवीएम मतदान केंद्रों तक पहुंचने एवं चुनाव संपन्न होने के बाद उसे निर्धारित स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाने के लिए जिले में निर्धारित पीसीसीपी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिले के चार विधानसभा में होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1566 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 12 लाख 96 हजार 74 मतदाता मतदान करेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर पीने के पानी, शौचालय, बिजली, रैंप की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए होमगार्ड के जवान मौजूद रहेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात किये गये हैं. सिमरी बख्तियारपुर एवं महिषी विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक ही होगा. इसके अलावे अन्य विधानसभा में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रहेगा.

सभी अधिकारी जिला प्रशासन के सम्मान की रक्षा कर संपन्न कराएं आदर्श चुनाव : डीएम

सभी मजिस्ट्रेट व पीसीसीपी को संबोधित करते जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन ने ईवीएम रूपी बड़ी पूंजी अब आपके हवाले की है. इसकी सुरक्षा एवं निर्धारित स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाने की पूरी जिम्मेवारी आप लोगों पर है. उन्होंने कहा कि ईवीएम मतदान का ह्रदय है. निर्धारित रास्ते के अनुरूप ही ईवीएम को गंतव्य तक ले जाना है. किसी भी सूरत में ईवीएम के साथ दूसरे रास्ते से जाने का प्रयास नहीं करें. ईवीएम के साथ अपने सगे संबंधी या अन्य किसी के घरों तक नहीं जाये. उन्होंने कहा कि इन सभी वाहनों में जीपीएस लगा है. जिसके द्वारा इन सभी वाहनों पर जिला प्रशासन सहित प्रत्याशियों की भी नजर रहेगी. आप सभी जिला प्रशासन के सम्मान की रक्षा करते हुए आदर्श चुनाव संपन्न कराने का काम करेंगे. वोटिंग का कार्य कराना देशभक्ति का कार्य है. इस जिम्मेवारी का वहन करते हुए अपना दायित्व का निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि सुबह छह बजे तक सभी मतदान केंद्रों में मॉक पोल का काम पूरा करा लें.

ईवीएम में किसी प्रकार की खराबी आने पर 15 मिनट के अंदर बदलेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट

इसके साथ ही डीएम ने कहा कि जिन जगहों पर ईवीएम में किसी प्रकार की खराबी आती है तो इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को अतिरिक्त ईवीएम दिया गया है. जिनके द्वारा 15 मिनट के अंदर ईवीएम को जरूरत के हिसाब से बदलने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के निकट किसी प्रकार की संदिग्ध स्थिति लगने पर तत्काल कंट्रोल रूम सहित अपने निकट के पदाधिकारियों को सूचित करें. उन्होंने बताया कि जिन रास्ते ईवीएम गुजरेगा, इसके लिए पूरे जिले में 23 पॉइंट बनाये गये हैं. जो इन सभी गाड़ियों की पूरी तरह निगरानी करेंगे. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने कहा कि मतदान को लेकर चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को पूर्व में ट्रेनिंग दे दी गयी है. ट्रेनिंग के अनुरूप अपनी जवाबदेही को समझते हुए कार्य करें. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी परिचित या अपरिचित लोगों का आतिथ्य स्वीकार नहीं करें. इस मौके पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता निशांत, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी, सदर एसडीओ श्रेयांस तिवारी कुमार, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel