सहरसा : आगामी बरसात को देखते हुए शहर में जल जमाव ना हो, इसको लेकर सोमवार को जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा ने बुडको द्वारा किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने बुडको द्वारा किये जा रहे कार्य चांदनी चौक से सर्वा ढाला तक का निरीक्षण करते हुए बुडको के अधिकारी राघवेंद्र रेडी को कई दिशा-निर्देश दिये.
Advertisement
30 जून तक नाला निर्माण पूर्ण करने का दिया निर्देश
सहरसा : आगामी बरसात को देखते हुए शहर में जल जमाव ना हो, इसको लेकर सोमवार को जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा ने बुडको द्वारा किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने बुडको द्वारा किये जा रहे कार्य चांदनी चौक से सर्वा ढाला तक का निरीक्षण करते हुए बुडको के अधिकारी राघवेंद्र रेडी को […]
उन्होंने कहा कि 30 जून तक हर हाल में चांदनी चौक से सर्वा ढाला तक नाले का निर्माण पूर्ण करें. साथ ही उन्होंने चांदनी चौक से महावीर चौक एवं चांदनी चौक से शंकर चौक तक भी नाला का निर्माण कार्य तेज गति से शुरू कराने को कहा. जिससे जलजमाव शहर के इन क्षेत्रों में ना हो.
उन्होंने कहा कि शहर में किसी क्षेत्र में जल जमाव ना हो, इस पर भी पूरा ध्यान रखा जाना है. उन्होंने कहा कि कार्य में शिथिलता नहीं बरतें. जिससे समस्या उत्पन्न हो. नाले का निमार्ण गुणवत्तापूर्ण करें. लोगों की समस्याओं का ध्यान रखते हुए बरसात से पूर्व जहां तक संभव हो सके तेजी से कार्य करायें. निरीक्षण मौके पर सदर एसडीओ शंभुनाथ झा, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement