सहरसा : बलुआ बाजार : बलुआ थाना क्षेत्र के कुजराही टोला वार्ड नंबर पांच से पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक वारंटी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वारंटी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 05 निवासी मो बसीर का पुत्र मो निजाम बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि उक्त वारंटी के ऊपर कई थाने में शराब तस्करी को लेकर केस दर्ज है व उनके वाहन को भी पकड़ा जा चुका है.
Advertisement
वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस से उलझे परिजन, पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
सहरसा : बलुआ बाजार : बलुआ थाना क्षेत्र के कुजराही टोला वार्ड नंबर पांच से पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक वारंटी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वारंटी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 05 निवासी मो बसीर का पुत्र मो निजाम बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि […]
कहा कि न्यायालय से इनके विरुद्ध वारंट निर्गत होने के बाद पुलिस उक्त वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची तो वारंटी की मां अपने पुत्र वारंटी मो निजाम को बचाने के लिए उनसे उलझ गये. जबकि उक्त वारंटी की मां व उनके परिजनों का आरोप है कि बलुआ थाना में पदस्थापित दफादार ददन राम वारंटी को गिरफ्तार करने के क्रम में उनकी मां के साथ मारपीट किया.
जिस बात को लेकर वारंटी की मां और उनके परिजन थाना पहुंच कर आक्रोश जताया. पुलिस और उनके परिजनों के बीच घंटों तक हाइवोल्टेज ड्रामा भी चलता रहा. हालांकि थानाध्यक्ष श्री निराला ने मामले को गंभीर देखते हुए घटना की सूचना संबंधित थाने को दी.
सूचना मिलने के दौरान ललितग्राम ओपी अध्यक्ष शुभ नारायण तिवारी, बथनाहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, वीरपुर पुलिस, भीमपुर एएसआइ आदि ने अपने दल बल के साथ बलुआ थाना पहुंच कर मामला को शांत करवाया. हालांकि बलुआ थानाध्यक्ष ने महिला के साथ हुई मारपीट की घटना को निराधार बताया.
कहा कि महिला के साथ मारपीट करने की ऐसी कोई बात नहीं है. न्यायालय के द्वारा वारंट निर्गत होने के बाद पुलिस वारंटी निजाम को गिरफ्तार करने के लिये पहुंची हुई थी. कहा कि वारंटी को गिरफ्तार कर थाना लाने के क्रम में वारंटी की मां ने पुलिस बल के साथ खिंचातानी करते हुए कुछ दूर तक उनका पीछा कर वारंटी को छुड़ाने की गुहार भी लगायी.
लेकिन पुलिस ने वारंटी को उनकी मां से अलग कर थाना लायी व उनसे पूछताछ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. वारंटी को सुपुर्द किये जाने के बाद बथनाहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने उक्त वारंटी को अपने वाहन में बिठाकर बथनाहा थाना ले गयी. इस बाबत बथनाहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि वारंटी को पूछताछ के लिये बलुआ थाना से बथनाहा थाना लाया गया है. पूछताछ के बाद उक्त वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement