भवानीपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के सुपौली पंचायत अंतर्गत ब्रह्मज्ञानी गांव में एक स्कूली छात्रा की मौत तेज रफ्तार हाइवा से कुचल कर हो गयी. मृत स्कूली छात्रा निभा कुमारी ब्रह्मज्ञानी कामत टोला निवासी बिजय कुमार भगत की पुत्री थी. घटना पूर्णिया-रुपौली एसएच 65 पर मंगलवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे की है. घटना के बाद हाइवा चालक एवं उसका खलासी वाहन छोड़कर वहां से भागने का प्रयास कर रहा था जिसे स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया.
Advertisement
हाइवा से कुचलकर स्कूली छात्रा की मौत चालक और खलासी को भीड़ ने दबोचा
भवानीपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के सुपौली पंचायत अंतर्गत ब्रह्मज्ञानी गांव में एक स्कूली छात्रा की मौत तेज रफ्तार हाइवा से कुचल कर हो गयी. मृत स्कूली छात्रा निभा कुमारी ब्रह्मज्ञानी कामत टोला निवासी बिजय कुमार भगत की पुत्री थी. घटना पूर्णिया-रुपौली एसएच 65 पर मंगलवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे की है. घटना […]
वहीं उसके परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने खून से लथपथ निभा को भवानीपुर अस्पताल पहुंचाया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डा. तनवीर हैदर ने उसे मृत घोषित कर दिया . घटना की जानकारी पाकर भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक उमेश पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच हाइवा चालक एवं खलासी को अपने कब्जे में थाना ले गये. जबकि भवानीपुर पुलिस ने मृत स्कूली छात्रा के शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया .
इकलौती बेटी की मौत पर मां की चीत्कार से पसरा मातम : इधर दूसरी तरफ अपनी इकलौती पुत्री की मौत के बाद उसकी मां नीलम देवी बार-बार अस्पताल में बेहोश हो जा रही थी . मौके पर मौजूद उसके परिजनो एवं अस्पताल कर्मियों की ओर से उसे संभालने का काम किया जा रहा था. हालांकि मां की हालत देखकर हर किसी के आंखें नम हो गई. मृतिका के अन्य परिजनों के करुण विलाप से समूचा अस्पताल परिसर गमगीन बना हुआ था . घटना को लेकर ब्रह्मज्ञानी कामत टोला में भी मातम छा गया.
पोशाक राशि के लिए खाता खुलवाने मां के साथ निकली थी
मृतका के परिजनों ने बताया कि निभा कुमारी प्राथमिक विद्यालय पंडित बासा में पढ़ती थी . निभा की मां नीलम देवी ने बताया की मंगलवार को विद्यालय से वापस घर आने के बाद उसने बताया कि उसके विद्यालय में पोशाक राशि मिलने वाली है . इसके लिए विद्यालय प्रधान के द्वारा बैंक खाता की मांग की गई है .
निभा के द्वारा यह बात बताये जाने के बाद उसकी मां उसे लेकर खाता खुलवाने के लिए ब्रह्मज्ञानी स्थित सीएसपी गयी हुई थी . सीएसपी से वापस घर लौटने के दौरान ब्रह्मज्ञानी पानी टंकी के नजदीक भवानीपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क के किनारे बिजली के खंभे को तोड़ते हुए निभा को कुचल दिया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement