सोनवर्षाराज : थाना क्षेत्र के काशनगर ओपी क्षेत्र में बीते 22 मार्च को शातिर अपराधी बुलेट साह की हुई हत्या मामले में परिजनों के आवेदन पर संबंधित थाने द्वारा मामला दर्ज नहीं किये जाने पर मृतक बुलेट साह के भाई ने आरक्षी अधीक्षक को एक आवेदन देकर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जाने की गुहार लगायी है.
आवेदन में मृतक के भाई धर्मेंद्र कुमार साह ने बताया है कि उसके भाई की हत्या बाद जब्त शव को ओपी पुलिस द्वारा सौंपते वक़्त अंतिम संस्कार बाद आवेदन देने को कहा था. जिसके बाद पीड़ित धर्मेंद्र साह ने बीते 29 मार्च को काशनगर ओपी को आवेदन देकर बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार निवासी बबलू भगत, सोनू भगत, हीरा साह, संजय साह, गोपाल साह, प्रकाश चौधरी, मंजूला देवी, किरण देवी, पूनम कुमारी, कारी देवी, राजेश साह सहित मधेपुरा जिले के पुरैनी निवासी काली साह, विजय साह व मनोज साह पर साजिश के तहत अपने भाई बुलेट साह की हत्या करने का आरोप लगाया है.
जबकि इस बीच बुलेट साह हत्याकांड मामले में काशनगर ओपी पुलिस द्वारा चौकीदार के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी. पीड़ित ने अपने आवेदन में यह भी कहा है कि घटना की शाम बुलेट गांव के ही नुनूलाल मंडल के यहां खाना खाने गया था.
जहां शराब का भी दौड़ चला. इस बीच किसी बात को लेकर वहां मौजूद राजीव मंडल व बुलेट के बीच गाली गलौज भी हुई थी. जिसमें मारपीट तक की नौबत आ गयी थी.
न्यायालय में बुलेट के आत्मसमर्पण से खुल सकता था टुनटुन साह हत्याकांड का राज
काशनगर ओपी को दिये गये आवेदन में मृतक बुलेट साह के भाई ने बताया है कि बुलेट साह गांव के ही बबलू भगत, सोनू भगत, हीरा साह, संजय साह व प्रकाश चौधरी के साठ गांठ में रहता था तथा इसी लोगों के बहकावे में आकर बुलेट ने अपने सौतेले भाई टुनटुन साह की वर्षो पूर्व गोली मार कर हत्या कर दी थी.
जिस मामले में बुलेट ने अपने भाई धर्मेंद्र से होली बाद न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की बात कही थी. इसी राज के खुलने की डर से आरोपी लोगो ने साजिश के तहत बुलेट की हत्या करवा दी. मालूम हो कि काशनगर ओपी अंतर्गत माली खाड़ा मुख्य मार्ग से शिवपुर की ओर जाने वाली कच्ची सड़क किनारे बीते 23 मार्च की सुबह 35 वर्षीय शख्स का शव पाया गया था.
साथ ही शव के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, 5 खोखा सहित एक हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल बीआर 34 बी 2923 बरामद की थी. जिसके बाद शव की पहचान बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार निवासी शातिर अपराधी बुलेट साह के रूप में की गयी थी. हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर काशनगर ओपी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.