Advertisement
अगलगी में 18 परिवार के 22 घर जलकर राख, कई मवेशी भी झुलसे
वीरपुर/भीमनगर : वीरपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर पंचायत के कोयली वार्ड नंबर 11 में रविवार की दोपहर आग लगने से 18 परिवार के कुल 22 घर जलकर राख हो गये. गणीमत रही कि पास में हो रहे इस्तेमा में शरीक होने आये सैंकड़ों लोग आग सूचना पर दौड़ पड़े. साथ ही दमकल की 02 छोटी […]
वीरपुर/भीमनगर : वीरपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर पंचायत के कोयली वार्ड नंबर 11 में रविवार की दोपहर आग लगने से 18 परिवार के कुल 22 घर जलकर राख हो गये. गणीमत रही कि पास में हो रहे इस्तेमा में शरीक होने आये सैंकड़ों लोग आग सूचना पर दौड़ पड़े.
साथ ही दमकल की 02 छोटी गाड़ियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. जिस कारण बस्ती जलने से बच पाया. हालांकि इस बीच घर में रखे समान, अनाज, नकदी व अन्य कागजात जलकर खाक हो गये.
जानकारी देते हुए बलभद्रपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो तोहिद ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब 12:30 बजे खाना बनाने के क्रम में स्थानीय निवासी हबीबुल्लाह के घर से रसोई गैस के रिसाव होने के कारण अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते 18 परिवार के 22 घर आग की चपेट में आ गए. आग से बड़े पैमाने पर क्षति हुई है. घर के साथ-साथ बकरी, कपड़ा, नकदी, अनाज, चारपाई, खटिया आदि समान जल गये हैं.
पीड़ित परिवार में शमसुन्नेहार खातून, अब्दुल हक, अबू तलहा, हयात अली, काबातुल्लाह, तहसन अली, महसन अली, मेशर अली, वावेदुल्लाह, मसोमात नुरेशा, मसोमात उम्मेहानी, सेताउल्लाह, मोतिउर रहमान, शमसेर आलम आदि के नाम शामिल है. आग लगने की खबर पाकर एसडीएम सुभाष कुमार घटना स्थल पर पहुंचे.
अगलगी की घटना की पुष्टि करते हुए एसडीएम सुभाष कुमार ने कहा कि बलभद्रपुर पंचायत के कोईली गांव में वार्ड 11 में आग लगने से 18 परिवार के 22 घर जलकर राख हो गये हैं. वहीं इस दौरान कई मवेशी भी झुलस गये हैं. प्रभावित परिवारों को अनुमंडल प्रशासन की ओर से पॉलिथीन के साथ साथ 09 हजार 08 सौ रुपये प्रति परिवार को नकद सहायता और अन्य सामग्री भी दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement