28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सरकार की फितरत में है महंगाई बढ़ाना

सहरसा : रेल किराया व माल भाड़े में अप्रत्याशित वृद्धि पर शहरी क्षेत्र के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अधिकतर लोगों ने कहा कि महंगाई बढ़ाना भाजपा सरकार की फितरत में ही शामिल है. इन्हें देश की गरीब जनता से कोई मतलब नहीं है. रेल किराया व माल भाड़े की वृद्धि का सीधा […]

सहरसा : रेल किराया व माल भाड़े में अप्रत्याशित वृद्धि पर शहरी क्षेत्र के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अधिकतर लोगों ने कहा कि महंगाई बढ़ाना भाजपा सरकार की फितरत में ही शामिल है. इन्हें देश की गरीब जनता से कोई मतलब नहीं है. रेल किराया व माल भाड़े की वृद्धि का सीधा असर शेष सामानों पर भी पड़ेगा. सरकार ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से महंगाई बढ़ा दी है.

पहले महीने में ही अगले पांच साल की दशा दिखने लगी है. केंद्र सरकार की नीति आम जन को आंदोलन के लिए बाध्य कर रही है. न्यू कॉलोनी के अमीत कुमार सिंह ने कहा कि छोटे से बड़े लोगों के साथ जुड़े रेल का किराया महंगा कर भाजपा की नवगठित सरकार ने अपना असली रूप दिखा दिया है. इसी तरह वाजपेयी सरकार में भी प्याज की दर सौ रुपये के पार पहुंचा दी गई थी. वहीं डीबी रोड के व्यवसायी उत्तम केशरी ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों की उम्मीदों के विपरीत काम कर रही है.

अच्छे दिन लाने का नारा देने वालों ने पहले ही महीने में लोगों की हलक सूखा दी है. गंगजला निवासी दीपक लाभ कहते हैं कि केंद्र सरकार का यह तर्क हास्यास्पद है जिसमें कहा है कि वह सिर्फ यूपीए सरकार के प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने की बात कह रही है. ऐसा है तो फिर यूपीए और एनडीए सरकार में क्या अंतर रह गया. अंकित कुमार कहते हैं कि सरकार के शैशवावस्था का वह बयान भी तार्किक नहीं है. जिसमें रेलवे की वित्तीय स्थिति को ठीक नहीं बताया गया है. वे कहते हैं कि यूपीए सरकार में भी रेल अपनी गति से चलती थी. मंत्री रहे लालू ने कभी रेल किराया तक नहीं बढ़ाया. फिर भी मंत्रलय हमेशा फायदे में रहा.

वहीं मो अम्मार ने कहा कि देश की जनता ने बेहतरी के लिए मोदी सरकार को दो तिहाई बहुमत से जीता सत्ता सौंपी है. लेकिन लोगों की आकांक्षाओं पर मंसूबा फिरता जा रहा है. बनगांव के सुमन समाज कहते हैं कि रेल बजट पारित होने से ठीक पूर्व किराया व माल भाड़ा बढ़ाना देश की जनता के साथ धोखा है. विपक्ष मजबूत नहीं, इसका मतलब यह नहीं कि जनता के दिये शक्ति का दुरुपयोग किया जाये. प्रकाश चंद्र मनोज कहते हैं कि रेल संपूर्ण भारत को जोड़ता है. सभी तबके के लोग इसमें यात्रा करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें