13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 तक रेल विद्युतीकरण का काम होगा पूरा

इलेक्ट्रिक विभाग के वरीय अधिकारी ने कार्य की प्रगति का लिया जायजा सहरसा : मधेपुरा से मानसी तक चल रहे रेल विद्युतीकरण का काम बीस जनवरी तक हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा. यह बातें शुक्रवार को समस्तीपुर रेल मंडल के इलेक्ट्रिक विभाग के वरीय अधिकारी डीईई ने सहरसा पहुंचने के बाद कही. मालूम […]

इलेक्ट्रिक विभाग के वरीय अधिकारी ने कार्य की प्रगति का लिया जायजा

सहरसा : मधेपुरा से मानसी तक चल रहे रेल विद्युतीकरण का काम बीस जनवरी तक हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा. यह बातें शुक्रवार को समस्तीपुर रेल मंडल के इलेक्ट्रिक विभाग के वरीय अधिकारी डीईई ने सहरसा पहुंचने के बाद कही. मालूम हो कि फरवरी के अंतिम महीने में मधेपुरा विद्युत रेल इंजन कारखाना से पहला इलेक्ट्रिक इंजन के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए मधेपुरा से मानसी तक रेल विद्युतीकरण के काम को ससमय पूरा करने के लिए रेल के वरीय अधिकारियों की चिंता इन दिनों काफी बढ़ गयी है.
रेल विद्युतीकरण के काम में तार चोरी जैसी घटना की परेशानी को लेकर भी रेलवे के शीर्ष स्तर तक के अधिकारियों का ध्यान इधर ही है. इसीलिए विद्युतीकरण के काम में तार चोरी के मामले को लेकर रेल मंत्रालय तक ने काफी सजगता दिखायी है. तार चोरी की घटना को रोकने के लिए दिल्ली से आरपीएफ की एक टुकड़ी को भेजा जा रहा है. शुक्रवार को इलेक्ट्रिक विभाग के वरीय अधिकारी के साथ आरपीएफ के उप महानिरीक्षक मुख्य सुरक्षा आयुक्त सी मरांडी व आरपीएफ के कमांडेंट बीपी पंडित सहित उनके साथ समस्तीपुर से पहुंचे रेलवे के अन्य अधिकारी सहरसा से मधेपुरा विंडो इंजन पर सवार होकर चल रहे विद्युतीकरण कार्य का जायजा लेने मधेपुरा की ओर निकल पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें