11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा : घर से बुला कर ले गये और युवक को मार डाला

तेज धारदार हथियार से कर दी हत्या मधेपुरा के झझरी गांव का रहनेवाला था अरबाज अंडा बेच कर परिवार का पालन पोषण करता था अरबाज गांव के ही लोगों ने रात में रुपये लेकर बुलाया था घर से मामले की प्राथमिकी दर्ज सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के बसनही नहर पर बुधवार की सुबह तेज […]

तेज धारदार हथियार से कर दी हत्या

मधेपुरा के झझरी गांव का रहनेवाला था अरबाज
अंडा बेच कर परिवार का पालन पोषण करता था अरबाज
गांव के ही लोगों ने रात में रुपये लेकर बुलाया था घर से
मामले की प्राथमिकी दर्ज
सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के बसनही नहर पर बुधवार की सुबह तेज धारदार हथियार से मार डाले गये एक युवक का शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर जमे खून को देखने से ऐसा जान पड़ता है कि युवक की हत्या नहर के बांध पर करने के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया. घटनास्थल के करीब ही मधेपुरा जिला की सीमा लगे होने की वजह से ग्वालपाड़ा व बसनही थाना पुलिस के बीच घटनास्थल के सीमांकन को लेकर घंटों तमाशा चला. आखिरकर सीमा विवाद सुलझने के बाद बुधवार दोपहर बाद बसनही थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टामर्टम में भेजने सहित अन्य कागजी कार्रवाई की जाने लगी.
मृतक की पहचान मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र झझरी गांव निवासी हासिम खां के 30 वर्षीय पुत्र मो अरबाज खां उर्फ लड्डु के रूप में की गयी. घटना के बाबत बसनही थाना पुलिस के समक्ष अरबाज की बीबी शहनाज खातून द्वारा दिये गये फर्द बयान के अनुसार, मंगलवार रात 9 बजे के करीब अंडा बेच कर घर लौटा तथा पत्नी से खाना देने को कहा. इसी बीच झझरी गांव के ही फखरूद्दीन, मीर जाहिर, मो फारूख, मीर इब्रान तथा मीर बाबुल मोटरसाइकिल से पहुंचा तथा अरबाज से कहा कि तुम्हारा भाई समीम तुम्हें 20 हजार रुपये लेकर मधेपुरा बुला रहा है.
सहरसा : घर से…
जहां तुम्हारी अम्मी अस्पताल में भर्ती है. इतना सुनते ही अरबाज उनके साथ रुपये लेकर घर से निकल गया. सुबह पता चला कि उसकी हत्या कर दी गयी है. घटना की सूचना मिलने पर सिमरी बख्तियारपुर के इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय, सोनवर्षा थानाध्यक्ष इजहार आलम, सौरबाजार थानाध्यक्ष मनीष रजक, काशनगर ओपी प्रभारी श्रीकांत सिंह सहित उदाकिशुनगंज अनुमंडल इंस्पेक्टर मो इनजामुल हक तथा ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष अनंत कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. घटना के बाबत बसनही थानाध्यक्ष पवन पासवान ने बताया कि मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही नामजदों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें