17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेरे मस्त-मस्त दो नैन, मेरे दिल का ले गये …

सहरसा : पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के महिषी प्रखंड में आयोजित तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का सोमवार की रात बॉलीवुड गायक रितुराज मोहंती सहित स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ समापन हो गया. महोत्सव के आखिरी दिन बॉलीवुड गायक ऋतुराज मोहंती ने एक से बढ़कर एक फिल्मी […]

सहरसा : पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के महिषी प्रखंड में आयोजित तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का सोमवार की रात बॉलीवुड गायक रितुराज मोहंती सहित स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ समापन हो गया. महोत्सव के आखिरी दिन बॉलीवुड गायक ऋतुराज मोहंती ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देकर महोत्सव को काफी यादगार बनाने में सफल रहे. ऋतुराज की सुरीली आवाज व उनके गीतों को सुन दर्शक दीर्घा से बार-बार तालियां बजती रही.

रितुराज ने सूफी गीत हीरे मोती मैं ना चाहूं मैं तो चाहूं सनम तेरा प्यार से अपने गीतों की शुरुआत कर एक से बढ़कर एक फिल्मी गीतों को गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. ऐ मेरे हम सफर एक जरा इंतजार, पी आया पी आया सारी मधुशाला पी आया, खूबसूरत फिल्मी गीतों की की में उनके द्वारा गाये गीत तेरे मस्त मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गया चैन, याद आ रहा है तेरा प्यार कहां हम कहां तुम ,साजिश में शामिल सारा जहां है, गलियां तेरी गलियां मुझको भावे तेरी गलियां खूबसूरत गीतों की प्रस्तुति और ऋतुराज मोहंती के गायकी की दीवानगी को देख दर्शक दीर्घा से बार बार उनके लिए तालियां बजाकर उनके गीतों का साथ दिया गया.

अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति व फिल्मी गीतों की सफर में उन्होंने और भी कई फिल्मी गीत गुलाबी आंखें जो तेरी देखी शराबी मेरा मन हो गया, ऐ मेरे हमसफर सहित कई अन्य फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देकर

बॉलीवुड गायक ने उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के समापन का शानदार आगाज प्रस्तुत किया. महोत्सव के आखिरी दिन उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव को सजाने पहुंची एक और गायक कोसी की बेटी स्नेहा झा भी अपनी खूबसूरत आवाज में कई लोक गीत व मैथिली गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ अपनी माटी से लोगों को रूबरू कराने में सफल रही. स्नेहा झा ने मिथिलांचल की पावन भूमि उग्रतारा धाम में अपने मैथिली गीत मैथिल छी मिथिला गांव हमर हमरा संग जग में भाग्य केकर गीतों की शुरुआत के बाद तोहरे भरोसे बाबा जिझरी भरलिए सहित कई और गीतों की प्रस्तुति दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें