21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीने से मना किया तो पीटा

सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के सहसौल वार्ड नंबर 3 की सेविका द्वारा एक शराबी को शराब नहीं पीने की सलाह दिए जाने पर गाली गलौज कर मारपीट किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत दोनों पक्षों द्वारा बसनही थाने में आवेदन देकर एक दूसरे पर मारपीट करने तथा लूटपाट करने […]

सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के सहसौल वार्ड नंबर 3 की सेविका द्वारा एक शराबी को शराब नहीं पीने की सलाह दिए जाने पर गाली गलौज कर मारपीट किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत दोनों पक्षों द्वारा बसनही थाने में आवेदन देकर एक दूसरे पर मारपीट करने तथा लूटपाट करने का आरोप लगाया है.

बसनही थाने को सेविका प्रमिला देवी द्वारा दिये आवेदन के अनुसार बिहार सरकार की शराबबंदी अभियान के दौरान सहसौल निवासी सुरेंद्र कुमार झा के घर पर जाकर सेविका प्रमिला देवी शराब पीने से होने वाली हानी के बारे में समझाते हुए शराब पीने से मना करने पहुंची थी. जिसको लेकर उक्त व्यक्ति ने सेविका को गाली गलौज देते हुए भगा दिया. जिसके बाद मंगलवार की सुबह सेविका के पति विशम्बर प्रसाद सिंह के आंगनबाड़ी केंद्र से लौटने के क्रम में उक्त गांव के ही रंजन कुमार सिंह,

मनीष कुमार सिंह ने काली मंदिर के निकट रोक कर मारपीट करने लगा जान से मारने की धमकी देने लगा. इसी दौरान बीच बचाव करने पहुंची सेविका के साथ भी मारपीट कर गले से सोने का चेन छीन लेने का आरोप लगाया. वहीं दूसरे पक्ष के सुरेंद्र झा ने भी बसनही थाने को आवेदन देकर आरोप लगाया कि सेविका प्रमिला देवी, विशंबर प्रसाद सिंह, रौशन कुमार सिंह तथा सोनु कुमार सिंह ने नजायज मजमा बनाकर घर में घुसकर मारपीट कर एक सोने का चेन छीना तथा एक नोकिया मोबाइल ले फरार हो गया. जबकि एक पक्ष के सुरेंद्र झा को घायल अवस्था में पीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस बाबत बसनही थानाध्यक्ष पवन पासवान ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ. मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें