सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुराहा पंचायत स्थित गढ़बाजार में बीते शाम मामूली विवाद को लेकर देसी मास्केट से गोलीबारी कर रहे एक युवक को ग्रामीणों ने हथियार सहित दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार, बीते शाम अर्घ के मौके पर गढ़ बजार मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी.
इसी दौरान रखौता गांव निवासी कैलाश यादव के पुत्र चंद्रकिशोर यादव ने तेज गति से अपनी मोटरसाइकिल चलाते हुए स्थानीय सुमित कुमार साह को ठोकर मार दी. इस पर दोनों के बीच हुए मामूली विवाद में लोगों ने बीच बचाव कर मामले को रफादफा कर दिया. लेकिन कुछ देर बाद ही चंद्रकिशोर यादव अपने अन्य दोस्त मिंटू कुमार, दिलखुश यादव, मनीष कुमार यादव समेत दो अज्ञात युवकों के साथ दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर गढ़ बाजार पहुंचा तथा सुमित पर देसी मास्केट से गोली चलाने लगा.
गोली चलाने के दौरान ही एक गोली का खोखा मास्केट में जा फंसा. इससे गोलीबारी बंद हो गयी. ये देख ग्रामीणों ने हिम्मत कर छह युवकों में एक चंद्रकिशोर यादव यादव को दबोच लिया. युवक के पास एक देसी मास्केट, एक खोखा तथा बिनडोली से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. ग्रामीणों ने गिरफ्तार युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया ग्रामीणों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.