12 बच्चे पूर्णिया जिले के जलालगढ़ निवासी
Advertisement
14 बाल मजदूर मुक्त बैजनाथपुर चौक पर कार्रवाई, भाग निकला बिचौलिया
12 बच्चे पूर्णिया जिले के जलालगढ़ निवासी सहरसा / बैजनाथपुर : मजदूरी के नाम पर बिचौलियों द्वारा 14 बच्चे को पंजाब के जालंधर ले जाने के क्रम में बैजनाथपुर चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के निर्देश पर धर दबोचा गया. बिचौलिया मौके से भाग निकला. इस तरह की कई […]
सहरसा / बैजनाथपुर : मजदूरी के नाम पर बिचौलियों द्वारा 14 बच्चे को पंजाब के जालंधर ले जाने के क्रम में बैजनाथपुर चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के निर्देश पर धर दबोचा गया. बिचौलिया मौके से भाग निकला. इस तरह की कई अन्य घटनाओं में नाबालिग बच्चे इससे पूर्व भी पकड़े गये हैं. जिन्हें गृह सत्यापन के बाद छोड़ा गया. बाल कल्याण समिति कॉर्डिनेटर बालकृष्ण झा ने बताया कि बैजनाथपुर ओपी की तत्परता के कारण ये सभी बाल श्रमिक पकड़े गये हैं.
सभी बच्चों को सहरसा सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत कर बाल गृह में रखा गया है. उन्होंने बताया कि बिचौलिया पतरघट वार्ड नंबर तीन निवासी उपेंद्र सादा का पुत्र ओमप्रकाश सादा मौके पर से भागने में सफल रहा. जिस पर बैजनाथपुर ओपी में मामला दर्ज करा दिया गया है. जानकारी देते उन्होंने बताया कि बाल कल्याण समिति के निर्देश पर इन सभी बच्चों का गृह सत्यापन किया जायेगा. जिसके बाद ही इन बच्चों को छोड़ने की प्रक्रिया की जायेगी.
13 बच्चे चाइल्ड लाइन को किये गये सुपुर्द : वहीं गुप्त सूचना पर बैजनाथपुर चौक पर ऑटो बीआर 43पी 4427 को जांच के क्रम में रोका गया. ऑटो समेत बाल मजदूर को बैजनाथपुर पुलिस शिविर लाया गया. जहां पूछताछ की गयी. 13 बाल श्रमिकों चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया. इनमें से 12 बच्चे पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना के जहिल गांव धनसार के रहने वाले हैं. जबकि एक सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के रखौता गांव का रहने वाला है.
पुलिस शिविर अध्यक्ष शंभुनाथ सिंह ने बताया कि करीब आठ बजे सुबह सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी की गुप्त सूचना पर बैजनाथपुर चौक पर लगे एक ऑटो के जांच के क्रम में कुछ बच्चे सवार मिले. अनुमान लगाया गया कि इन बच्चों को बिचौलिया द्वारा मजदूरी करवाने के लिए कहीं ले जाया जा रहा है. पूछताछ करने पर बात सही निकली. बच्चों ने बताया कि पतरघट निवासी ठेकेदार ओम प्रकाश सादा उन लोगों को पंजाब के जालंधर आलू के खेतों में काम करवाने के लिए ले जा रहा था. वे सहरसा रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए बाइक से आगे निकले हैं. इनके साथ में अन्य आठ वयस्क मजदूर भी हैं. सभी अन्य मजदूरों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.
ये लोग जा रहे थे पंजाब
उन्होंने बताया कि बाल श्रमिकों में पूर्णिया जिला के जलालगढ़ थाना के जहिल गांव धनसार निवासी 14 वर्षीय चमरु कुमार पिता फिरोज ऋषिदेव, 13 वर्षीय मिथिलेश कुमार पिता कृष्णानंद ऋषिदेव, 13 वर्षीय मुकेश ऋषिदेव, 15 वर्षीय रोहित कुमार पिता दिलीप ऋषिदेव, 12 वर्षीय राविन ऋषिदेव पिता विधानंद ऋषिदेव, 13 वर्षीय दीपक कुमार पिता हरिशचन्द ऋषिदेव,
16 वर्षीय जितेंद्र कुमार पिता नागेंद्र ऋषिदेव, 15 वर्षीय सुमन कुमार पिता बिन्दु ऋषिदेव, 13 वर्षीय विक्की कुमार पिता राम सुंदर ऋषिदेव, 12 वर्षीय राहुल कुमार पिता योगेंद्र ऋषिदेव, 13 वर्षीय रुपेश कुमार पिता विरेंद्र ऋषिदेव, 13 वर्षीय सूरज कुमार पिता मुकेश ऋषिदेव व सोनवर्षा राज थाना के रखौता निवासी 17 वर्षीय पालतू कुमार पिता विरो मुखिया शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement