सिमरी : बेगूसराय की एक विवाहित महिला के साथ गुरुवार की रात सलखुआ बाजार में दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहीं पीड़ित महिला की पहचान पर सलखुआ पुलिस ने दो आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया है और पीड़िता की मेडिकल जांच करायी जा रही है. पीड़ित महिला बेगूसराय थाने की विनोदपुर की रहने वाली है. घटना के संबंध में पीड़िता के फर्द बयान पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है.
बयान में पीड़िता ने कहा है कि गुरुवार दोपहर दो बजे के करीब वह अपने ससुराल से अकेले अपने मायके इसी थाना क्षेत्र के एक टोला के लिए चली थी. रास्ते में जब हम बेगूसराय पहुंचे तो चक्कर आने लगा तो किसी तरह अॉटो से खगड़िया पहुंच गये. वहां से ट्रेन से वापस आने के लिए मैं खगड़िया स्टेशन जा रही थी कि रास्ते में एक लड़का मिला जो हमको बोला कि हम तुमको बेगूसराय पहुंचा देंगे. लेकिन वह लड़का मुझे लेकर कोपरिया स्टेशन लेकर चला आया. यहां एक और लड़का मिला.
दोनों ने मिल कर मेरा मुंह बंद दिया और बाजार में एक घर के अंदर ले जा कर मेरे साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद किसी तरह वहां से भागी तो बाजार में ही सलखुआ थाना की पुलिस गाड़ी मिली. पुलिस द्वारा पूछने पर उसने सारा वाकया उसे बताया. घटना के संबंध में सलखुआ थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश ने बताया कि पीड़िता के फर्द बयान और पहचान पर सलखुआ से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक में एक सलखुआ निवासी उमेश यादव का पुत्र आलोक कुमार है. दूसरा सौरबाजार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी योगेन्द्र यादव का पुत्र सत्यम कुमार है. जो यहां अपने ननिहाल में रह रहा था. दोनों गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जबकि पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए सहरसा भेजा गया है.