मोटी रकम लेकर छोड़ने का आरोप, स्कूल में की तालाबंदी
Advertisement
चावल ले जाते व्यापारी को पुलिस ने छोड़ा,उबले लोग
मोटी रकम लेकर छोड़ने का आरोप, स्कूल में की तालाबंदी पतरघट : पामा पंचायत के अंतर्गत मध्य विद्यालय पामकला के एचएम नर्मदा कुमारी द्वारा मंगलवार की शाम विद्यालय के एमडीएम का चावल रैशना बाजार के व्यापारी शीतल दास के हाथों बेचे जाने के क्रम में स्थानीय ग्रामीणों एवं अभिभावकों द्वारा साइकिल सहित चावल के साथ […]
पतरघट : पामा पंचायत के अंतर्गत मध्य विद्यालय पामकला के एचएम नर्मदा कुमारी द्वारा मंगलवार की शाम विद्यालय के एमडीएम का चावल रैशना बाजार के व्यापारी शीतल दास के हाथों बेचे जाने के क्रम में स्थानीय ग्रामीणों एवं अभिभावकों द्वारा साइकिल सहित चावल के साथ पकड़ लिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मामले में पतरघट पुलिस ने उक्त व्यापारी पर कार्रवाई किये जाने के बदले प्रभावशाली लोगों के प्रभाव में आकर मोटी रकम लेकर देर रात ही छोड़ दिया गया.
संबंधित मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. बुधवार की सुबह से ही स्थानीय अभिभावक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में विद्यालय परिसर पहुंचे व नारेबाजी करते हुए विद्यालय में तालाबंदी कर धरना पर बैठ गये. आक्रोशित अभिभावक मनमोहन मंडल, रामजी शर्मा, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष दुर्गी देवी, सचिव अनोखा देवी, पंचायत समिति सदस्या जूली प्रताप, जदयू नेता रंजन मेहता, छात्र जाप के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, आलोक कुमार, अशोक राय सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों ने आक्रोशित होकर बताया कि पतरघट पुलिस द्वारा मामले के सूचक बैजनाथ मंडल व अशोक राय को जबर्दस्ती घर से उठा कर सादा कागज पर निशान लेकर मुख्य आरोपित रैशना बाजार के व्यापारी शीतल दास को छोड़ दिया गया.
इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करने के साथ-साथ एचएम नर्मदा कुमारी पर निलंबन की कार्रवाई करने के अलावे व्यापारी शीतल दास पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करते हैं. जब तक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी द्वारा पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई नहीं की जायेगी. तब तक विद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी जारी रहेगी. मौके पर पपलेश कुमार, श्याम कुमार, अर्जुन मंडल, विजय मंडल, रधुवंश मंडल, गणेश कुमार, रामलखन मंडल, विपीन मंडल, संजय मंडल, सुभाष सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
मुख्य बिंदु
स्कूल में एचएम से खरीद रहा था एमडीएम का चावल, ग्रामीणों ने पुलिस को था सौंपा
कहा कार्रवाई नहीं हुई तो बंद रहेगा स्कूल में ताला
प्रभात खबर में छपी खबर पर डीएम ने लिया संज्ञान, पहुंचे डीइओ
प्रभात खबर की खबर पर डीएम ने लिया संज्ञान
प्रभात खबर में बुधवार को एमडीएम का चावल बेच रही एचएम धरायी शीर्षक से छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए डीएम बिनोद सिंह गुंजियाल ने शिक्षा विभाग के डीइओ ओमप्रकाश को बुधवार को मध्य विद्यालय पामकला भेज कर पूरे मामले की स्थलीय जांच कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा. आक्रोशित अभिभावकों ने डीइओ को बताया कि पतरघट पुलिस द्वारा चावल व्यापारी पर मामला दर्ज कर जेल भेजे जाने की बजाय रात के अंधेरे में छोड़ दिया गया. जो सरासर गलत है.
आक्रोशित अभिभावकों ने डीइओ से एचएम नर्मदा कुमारी पर विद्यालय में एमडीएम नहीं चलाने सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए सख्त विभागीय कार्रवाई की मांग की. डीइओ ने एचएम पर लगाये गये आरोपों को गंभीरता से सुन कर अविलंब कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिलाया. इस बाबत डीइओ ओम प्रकाश ने बताया कि ग्रामीण एवं अभिभावक द्वारा लगाये गये सभी आरोपों की अविलंब बिंदुबार तरीके से जांच कर कड़ी कार्रवाई करेंगे. डीइओ को ग्रामीणों ने बताया कि पामा पंचायत के अंतर्गत मध्य विद्यालय पामकला में पदस्थापित एचएम नर्मदा कुमारी के घर से रैशना बाजार की दूरी मात्र दो किलोमीटर है.
जहां एचएम द्वारा उक्त विद्यालय में अपने प्रभाव व रसूख का इस्तेमाल कर कभी एमडीएम नहीं चलाया जाता था. वह घर से ही विद्यालय का संचालन करती थी एवं ग्रामीणों द्वारा विरोध किये जाने पर मुकदमे में फंसा दिये जाने की धमकी देकर चुप करा दिया जाता था. जिसके कारण स्थानीय लोगों में ओर भी आक्रोश व्याप्त हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement