बलवाहाट : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के ओपी बलवाहाट में पदस्थापित सिपाही मिथिलेश कुमार, सिपाही नंबर 278 का इलाज के दौरान पटना में निधन हो गया. मालूम हो कि सिपाही मिथिलेश कुमार ड्यूटी के दौरान महिषी पेट्रोल पंप के पास लौटने के क्रम में मोटरसाइकिल भिड़ंत के दौरान घायल हो गया था. जिसे बलवाहाट ओपी अध्यक्ष ने सहरसा ले जाकर इलाज कराया. फिर बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया. जहां मंगलवार की शाम उसकी मौत हो गयी.
जिसकी सूचना मिलने पर ओपी अध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह ने कहा कि 18 अगस्त को हमलोग महिषी छापेमारी के लिए गये थे. लौटने के क्रम में महिषी पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल भिड़ंत हो गयी थी. जहां से हमलोग सहरसा ले गये. जांच के बाद डॉक्टर ने कहा कि सिर्फ पांव की हड्डी टूट गयी है और कहीं चोट नहीं थी. वह यहां ठीक था. दूसरे दिन परिजन पटना लेकर गये थे. मौके पर एएसआइ भरत सिंह, मो असलम खान सहित सिपाही धर्म नारायण यादव, निरंजन प्रसाद यादव, नेहरू राय सहित चौकीदार ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.