19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय में स्थानांतरित किया गया बंदोबस्त कार्यालय

बंदोबस्त कार्यालय प्रधान लिपिक निलंबित सहरसा : अवकाश के दिन पुरानी जेल स्थित बंदोबस्त कार्यालय खुला रहने को लेकर कार्रवाई करते डीएम ने गुरुवार को कार्यालय को समाहरणालय स्थित पुरानी कोषागार भवन में स्थानांतरित कर दिया. डीएम के निर्देश पर पुरानी जेल स्थित कार्यालय से सभी अभिलेख को समाहरणालय लाने का कार्य शुरू किया गया. […]

बंदोबस्त कार्यालय प्रधान लिपिक निलंबित

सहरसा : अवकाश के दिन पुरानी जेल स्थित बंदोबस्त कार्यालय खुला रहने को लेकर कार्रवाई करते डीएम ने गुरुवार को कार्यालय को समाहरणालय स्थित पुरानी कोषागार भवन में स्थानांतरित कर दिया. डीएम के निर्देश पर पुरानी जेल स्थित कार्यालय से सभी अभिलेख को समाहरणालय लाने का कार्य शुरू किया गया.
वही कार्यालय प्रधान लिपिक रणविजय झा को जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में श्री झा का मुख्यालय अनुमंडल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर निर्धारित किया गया है. जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर श्री झा पर प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि ईद पर्व के दिन 26 जून को अवकाश रहने के बावजूद भी पुरानी जेल स्थित बंदोबस्त अभिलेखागार खोल कर नकल सूचना निर्गत का कार्य किया जा रहा था. जिसकी सूचना डीएम को मिल गयी. इस सूचना के आधार पर डीएम द्वारा तत्काल टीम गठित कर छापेमारी करायी गयी.
छापेमारी के दौरान जिला सामान्य शाखा में कार्यरत उच्च वर्गीय लिपिक रणविजय झा को 10 मुंशियों के साथ बिना किसी सूचना, अनुमति के कार्य करते पाया गया था. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के बिना अनुमति के प्रलोभन में यह कार्य किया गया है. जिस आलोक में डीएम श्री गुंजियाल ने बिहार सरकारी सेवक वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियमावली 2005 की कंडिका नौ एक के तहत तत्काल उसे निलंबित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें