सोनवर्षाराज . काशनगर थाना क्षेत्र के जीरिया बहियार स्थित पोखर में नहाने के दौरान पानी में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार काशनगर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका बेलदौर थाना क्षेत्र के महिनाथनगर निवासी पिंटू मुखिया का पुत्र 10 वर्षीय गोविंद कुमार सोमवार दोपहर गांव के अन्य बच्चों के साथ काशनगर बाजार के जीरिया बहियार स्थित पोखर में स्नान कर रहा था. इस दौरान गोविंद के गहरे पानी में चले जाने से डूबने उसकी मौत हो गयी. साथ में स्नान कर रहे अन्य बच्चों के हो हल्ला के बाद ग्रामीणों के जुटने पर बालक के शव को पानी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस शव को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक बालक के परिजनों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष विक्की रविदास ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताते चलें कि पिंटू मुखिया को तीन पुत्री के अलावे एक ही पुत्र था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

