सहरसा. पिछले तीन दशक से बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग अब पूरा होने की और अग्रसर दिखाई दे रहा है. इस बार टेक्निकल बीड में 10 संवेदकों के भाग लेने से इस बार टेंडर तय होने की पूरी संभावना है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के जिला प्रभारी कार्यपालक अभियंता रवि रंजन कुमार ने बताया कि टेक्निकल बीड में मेसर्स दयाल हाइटेक इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड, स्पेसकेम प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स उज्जैन इंजीकोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अम्बर इन्फ्राप्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स श्री खाटू श्याम डेवलपर्स, मेसर्स बाबा हंस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स शिव किशोर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स फॉर्च्यून ग्रुप, मेसर्स गणेश राम दुकानिया, आरएसएम इंफ्रा प्रोजेक्ट ने भाग लिया है. बीड एप्रूव्ड का कार्य बुधवार को संपन्न हुआ है. उन्होंने बताया कि अगले पांच से 10 दिनों के अंदर टेंडर फाइनल होने की पूरी संभावना है. टेंडर फाइनल होते ही सरजमीन पर कार्य की शुरुआत कर दी जाएगी. मालूम हो कि इससे पूर्व टेंडर प्रक्रिया में सिर्फ एक ही संवेदक के भाग लेने से टेंडर रद्द कर दिया गया था. फिर से रिवाइज टेंडर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

