17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rohtas Murder: रोहतास में ज्वेलरी व्यवसायी की हत्या, आक्रोशित लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Rohtas Murder: शुक्रवार की सुबह सड़क पर शव रखकर ग्रामीण थाने का घेराव करने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. मामला बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

Rohtas Murder: सासाराम. रोहतास में बड्डी थाना क्षेत्र के एक आभूषण व्यवसायी की गुरुवार की देर रात हत्या कर दी गयी है. हत्या की सूचना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और शुक्रवार की सुबह सड़क पर शव रखकर थाने का घेराव करने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. मामला बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. ग्रामीणों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया है. थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार लाठी चार्ज से इनकार कर रहे हैं. उनके अनुसार, प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस समझाकर हटा रही है. ग्रामीण अभी थाना पर जमे हुए हैं.

दुकान बंद कर घर लौट रहे थे

जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे आभूषण व्यवसायी की अपराधियों ने हत्या कर दी. आभूषण व्यवसायी की पहचान बद्दी के सीकुही गांव निवासी 24 वर्षीय सूरज सोनी के रूप में हुई है. बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब दुकानदार आलमपुर में अपनी दुकान को बंद करके एक स्कूटी से अपने गांव लौट रहे थे. मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद सूरज सोनी के पास मौजूद आभूषण का एक बैग, पैसा और अन्य सामान लूटा तथा वहां से फरार हो गए. वारदात के दौरान व्यवसायी से डेढ़ सौ ग्राम सोना, साढ़े सात किलो चांदी और 20 हजार से अधिक नकदी की लूट हुई है.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं

बड्डी थाने के प्रभारी विश्वजीत कुमार ने बताया कि मृतक का नाम सूरज सोनी है जो सिकुही गांव के निवासी थे. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. प्रथम दृष्टया लूटपाट के क्रम में विरोध करने पर बदमाशों द्वारा सूरज को गोली मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें