फिल्म महोत्सव. पहले दिन दिखायी गयी छोटा सिपाही
Advertisement
”गांधी” को मिली सराहना
फिल्म महोत्सव. पहले दिन दिखायी गयी छोटा सिपाही सासाराम सदर : जिला में पहली बार रोहतास देशभक्ति फिल्म महोत्सव का आयोजन मंगलवार को हुआ. इसका उद्घाटन प्रभारी डीएम सह डीडीसी हाशिम खान ने किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत प्रदर्शित कर शहीदों को याद किया गया. महोत्सव में 70 साल आजादी, याद करो कुरबानी के […]
सासाराम सदर : जिला में पहली बार रोहतास देशभक्ति फिल्म महोत्सव का आयोजन मंगलवार को हुआ. इसका उद्घाटन प्रभारी डीएम सह डीडीसी हाशिम खान ने किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत प्रदर्शित कर शहीदों को याद किया गया. महोत्सव में 70 साल आजादी, याद करो कुरबानी के तहत देशभक्ति फिल्म समारोह की एक शृंखला से जोड़ा गया. इसमें मिजोरम राज्य व बिहार राज्य के फिल्मों को आदान-प्रदान कर फिल्म प्रदर्शित किया गया.
महोत्सव में संयोजक सह युवा फिल्मकार रविराज पटेल ने कहा कि यह महोत्सव सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रदर्शित किया जा रहा है. इसमें 70 साल आजादी, याद करो कुरबानी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सरांश ने हर प्रदेश के जिले में प्रदर्शित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दो राज्यों की फिल्मों को आदान प्रदान कर प्रदर्शित करने से राज्यों में एकजुटता व मजबूती प्रदान होगी. वहीं, सचिव ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन गुगा कुमार ने कहा कि यह महोत्सव देश हित के लिए काफी मददगार साबित होगी. यह फिल्म देश भक्ति के प्रति लोगों में जागरूकता प्रदान करेगी.
डीडीसी सह प्रभारी डीएम ने किया उद्घाटन
छोटा सिपाही व गांधी फिल्म का हुआ प्रदर्शन
रोहतास देश भक्ति फिल्म महोत्सव के तत्वावधान में दो फिल्म प्रदर्शित किया. इसमें पहला फिल्म संध्या तीन बजे छोटा सिपाही व पांच बजे गांधी फिल्म प्रदर्शित किया गया. डीपीआर धर्मवीर सिंह ने बताया कि निर्देशक जयश्री कनल व एसएस कनल के फिल्म छोटा सिपाही 90 मिनट व निर्देशक रिचर्ड एटनबरो के फिल्म गांधी 101 मिनट का प्रदर्शित हुआ. महोत्सव में सैकड़ों देश भक्ति अभिभावक ने भाग ले कर इस महोत्सव को सफल किया.
फिल्म महोत्सव में पुस्तक का विमोचन
महोत्सव में रोहतास देशभक्ति फिल्म महोत्सव पुस्तक का विमोचन किया गया. डीपीआरओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह पुस्तक के 70 साल आजादी, याद करो कुरबानी के मद्देनजर एक भारत श्रेष्ठ की विशेषता पर बल दिया गया है. जिसमें देश भक्ति के प्रति लोगों में एकजुटता आदि होने पर प्रेरित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह महोत्सव व पुस्तक लोगों के लिए देशभक्ति के हित में काफी मददगार साबित होगी. युवाओं व महिलाओं को सांस्कृति व समृद्धि के प्रति बल मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement