9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्तकी हत्याकांड में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

सासाराम नगर : नर्तकी नैना रानी हत्याकांड में मृतका की बहन के बयान पर पुलिस तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष जग निवास सिंह ने बताया कि मृतका की बहन अमरी टोला निवासी गुड़िया देवी के बयान पर डीजे संचालक अजय सोनकर, कर्मी प्रकाश कुमार व आयोजक सिपाही उर्फ वीरेंद्र सिंह […]

सासाराम नगर : नर्तकी नैना रानी हत्याकांड में मृतका की बहन के बयान पर पुलिस तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष जग निवास सिंह ने बताया कि मृतका की बहन अमरी टोला निवासी गुड़िया देवी के बयान पर डीजे संचालक अजय सोनकर, कर्मी प्रकाश कुमार व आयोजक सिपाही उर्फ वीरेंद्र सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. गौरतलब हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उगर बिगहा गांव में सोमवार की रात आरोपित वीरेंद्र सिंह के भाई डाॅ अखिलेश सिंह के तिलक के अवसर पर डीजे डांस का आयोजन किया गया था. जिसमें डांस करने अमरी टोला से अंजली, गुड़िया, रीना व नैना गयी थी. रात करीब एक बजे जब नैना स्टेज से उतर कर कपड़ा बदलने नीचे गयी. उसी समय किसी ने गोली चला दी. जिसमें गोली नैना की पीठ में लग गयी. गोली से घायल नैना इलाज के दौरान एनएमसीएच जमूहार में दम तोड़ दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें