Advertisement
अस्पताल प्रशासन ने नौ को बनाया नामजद आरोपित
डेहरी सदर : जमूहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मंगलवार को इलाजरत नर्तकी की मैत पर लोगों ने जम कर हंगामा किया. मौत के दौरान उक्त भीड़ ने जम कर तोड़-फोड़ किया. तोड़-फोड़ के दौरान नेफ्रोलाॅजी विभाग का खिड़की व दरवाजा काे ईंट-पत्थर से शीशा तोड़ कर चकनाचूर कर दिया. काॅरिडोर के बगल […]
डेहरी सदर : जमूहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मंगलवार को इलाजरत नर्तकी की मैत पर लोगों ने जम कर हंगामा किया. मौत के दौरान उक्त भीड़ ने जम कर तोड़-फोड़ किया. तोड़-फोड़ के दौरान नेफ्रोलाॅजी विभाग का खिड़की व दरवाजा काे ईंट-पत्थर से शीशा तोड़ कर चकनाचूर कर दिया. काॅरिडोर के बगल में खड़ी कार को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. उपद्रवियों ने सफाई के लिए रखे लगभग सौ लीटर फिनाइल भी गिरा कर बरबाद कर दिया. इस तोड़-फोड़ से अस्पताल को लाखों रुपये का नुकसान हुआ. इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने नगर थाने में नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने उपद्रवियों के चार बाइक व एक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि नारायण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में तोड़-फोड़ के मामले में रंजन कुमार सिंह द्वारा सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरी टोला निवासी वीरेंद्र नट, रवींद्र, टुनटुन नट, टिमन नट, बाधा नट, टनटन नट, संजय नट, कपिल नट, डमरू नट पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसमें संजय नट को गिरफ्तार किया गया है. मौके से चार बाइक जब्त किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement