Advertisement
गांव-गांव पहुंचा प्रज्ञा के विद्यार्थियों का हुनर
प्रज्ञा निकेतन में विज्ञान व कला प्रदर्शनी देखने उमड़े लोग चाट चाउमीन व ब्रेड कटलेट का स्वाद चख लोगों ने कहा वाह सासाराम रोहतास : छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित विज्ञान व कला प्रदर्शनी में ग्रामीण अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी कझांव गांव स्थित प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रज्ञा के प्रतिभाओं का हुनर […]
प्रज्ञा निकेतन में विज्ञान व कला प्रदर्शनी देखने उमड़े लोग
चाट चाउमीन व ब्रेड कटलेट का स्वाद चख लोगों ने कहा वाह
सासाराम रोहतास : छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित विज्ञान व कला प्रदर्शनी में ग्रामीण अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी कझांव गांव स्थित प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रज्ञा के प्रतिभाओं का हुनर सर चढ़ कर बोल रहा था. बच्चों की कलाकृतियों को देख सब चकित रह गये. खास तौर पर पर्वतीय जलतंत्र की कलाकृति जब लोगों तक पहुंची तो घंटे दाे घंटे में ग्रामीणों का जनसैलाब पर्वतीय जलतंत्र को देखने उमड़ पड़ा. नौवीं व 10वीं के रवि पटेल व विशाल कुमार द्वारा निर्मित कलाकृति में पर्वत से गिरते झरने, झरने के पानी एकत्रित करने के लिए तालाब, तालाब में मछली पालन, हरियाली बिखेरते फूल-पौधे ने सबका मन मोह लिया.
गुरूवेश कुमार व संजय कुमार द्वारा निर्मित मां सरस्वती की प्रतिमा व हाइड्रेलिक मॉडल विद स्मार्ट सिटी चर्चा के केंद्र में रहा. बच्चों ने प्रिंटेड मशीन, मैजिक कार, इलेक्ट्रिक इंजन, स्टीम कार, हिंदी, एक वैज्ञानिक भाषा व एटीएम मशीन जैसे अनेक अद्भूत मॉडलों को देख लेागों ने सराहा. प्रदर्शनी में ज्ञान प्रकाश, गाैतम, अखिलेश, ऋतिक, शिवम, दिवाकर, विश्वजीत, साहिल, शमसेर, अनुभव, सौम्या, सलोनी, सोनी, लक्ष्मी, नेहा व विवेक का उल्लेखनीय योगदान रहा. उधर, कलाकृतियों को देख जब लोग भावविभोर हो गये तो स्टॉल पर लगाये विभिन्न व्यंजनों का लोगों ने जम कर स्वाद चखा.
चाट से लेकर गोल गम्पे फिर चाउमिन, ब्रेड कटलेट खाते खाते मन भरा तो गाजर का मीठा हलवा की तरफ लोगों ने रूख किया व पेट पर हाथ फेरते बच्चों की प्रतिभाओं को सराहते हुए अभिभावक व ग्रामीण घरों की तरफ निकल पड़े कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतीय विज्ञान कांग्रेस के संयोजक डाॅ एसपी तिवारी ने किया. मौके पर निदेशक हिमांशु त्रिपाठी, प्रबंधक संजय त्रिपाठी, प्रशासक संजीव त्रिपाठी, मिथिलेश पांडेय, विपिन तिवारी, पंकज चौबे, शादाब, अजीत लाल, उपेंद्र पांडेय, शशि पाठक, प्रीति राजन व बादल उपस्थि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement