दिनारा (रोहतास ) : शिक्षा व्यक्ति और समाज दोनों के उन्नत्ति का रीढ़ है. शिक्षा के अभाव में मनुष्य पशु के समान है. शिक्षा जीवन का सर्वोपरी अंग है. उक्त बातें बेलवैयां में प्रखंड प्रमुख पुनीता उजाला ने एचआरसी ग्लोबल कान्वेन्ट स्कूल के उद्घाटन करने के दौरान कहीं. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चे पर ध्यान नहीं देते हैं. जो अभिभावक अपने बच्चों पर लगन के साथ ध्यान दिए हैं उनके बच्चे अपना नाम रौशन किये हैं.
Advertisement
शिक्षा विहीन मनुष्य पशु के समान है : प्रमुख
दिनारा (रोहतास ) : शिक्षा व्यक्ति और समाज दोनों के उन्नत्ति का रीढ़ है. शिक्षा के अभाव में मनुष्य पशु के समान है. शिक्षा जीवन का सर्वोपरी अंग है. उक्त बातें बेलवैयां में प्रखंड प्रमुख पुनीता उजाला ने एचआरसी ग्लोबल कान्वेन्ट स्कूल के उद्घाटन करने के दौरान कहीं. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा […]
उन्होंने विद्यालय के डायरेक्टर मुकेश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा की इस सराहनीय कदम से सारे लोगों को अज्ञान का अंधकार दूर होगा और शिक्षा का उजाला फैलेगा. इस अवसर पर विद्यालय परिवार के तरफ से सेवानिवृत्ति शिक्षकों एवं कलाकारों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. अध्यक्षता सेवानिवृत्ति शिक्षक कमल नयन दूवे तथा संचालन शिक्षक मंटु सिंह व उद्घोषक राजु सिंह ने किया. मौके पर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबचन पांडेय, हरेराम गुप्ता, रामजी सिंह, अनंत दूवे, शिवप्रसन सिंह, संतोष यादव, गुड्डु सिंह, पूर्व मुखिया धनंजय कुमार ,विजय भारती, बटेश्वर यादव, विशाल गगन, अर्चना पांडेय, मुन्ना मोहित, प्रितम कुमार सहीत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement