Advertisement
पानी के लिए सड़क को किया बरबाद
सासाराम शहर : मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत शहर के हर घर में नल का जल पहुंचाने की कवायद शुरू हो गयी है. शहर के वार्ड नंबर तीन में नल के जल के लिए पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है. कार्य एजेंसी की कार्यशैली के कारण मुहल्ले के लोगों को परेशानी होने लगी […]
सासाराम शहर : मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत शहर के हर घर में नल का जल पहुंचाने की कवायद शुरू हो गयी है. शहर के वार्ड नंबर तीन में नल के जल के लिए पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है. कार्य एजेंसी की कार्यशैली के कारण मुहल्ले के लोगों को परेशानी होने लगी है. पाइप बिछाने के लिए सड़क की कटाई की गयी है. लेकिन, पाइप बिछाने के बाद एजेंसी द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं करने से कटी सड़क दुर्घटना का कारण बनने लगी है. परेशान नागरिक इसकी शिकायत प्रशासन तक से कर चुके हैं. प्रशासन से आश्वासन मिलता है कि काम पूरा होने पर सड़क की मरम्मत होगी. पाइप बिछाने के लिए वार्ड में कई जगहों पर सड़क काट दिये जाने से लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही है.
कई लोग गड्ढे में गिर कर जख्मी हो चुके हैं. गड्ढा भरने के लिए बार-बार गुहार लगाने के बावजूद गड्ढा नहीं भरे जाने से मुहल्ले के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. गड्ढा हो जाने के कारण स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में भी काफी दिक्कत होती है. अभिभावक भी सशंकित रहते है हैं कि उनके बच्चे गिर कर जख्मी न हो जाएं. प्रशासन की अनदेखी से लोगों में नाराजगी है. लोगों का कहना है कि जब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो जाती, तब तक प्रशासन की नींद ही नहीं खुलती है.
कहते हैं अिधकारी
जो निर्माण कंपनियां पाइप बिछाने का काम कर रही हैं, उन्हें ही सड़क की मरम्मत करनी है. अगर ये कंपनियां सड़क की मरम्मत नहीं करेंगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अभिभावक भी सशंकित रहते है हैं कि उनके बच्च
मनीष कुमार, नगरपर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement