10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लायंस क्लब का अंतरराष्ट्रीय शताब्दी समारोह आज

सेंटेनियल वैन व प्रज्वलित मशाल होगी आकर्षण का केंद्र सासाराम शहर : लायंस क्लब इंटरनेदनल के प्रथम शताब्दी समारोह पर लायंस क्लब ऑफ सासाराम व सासाराम इस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को स्थानीय बाल विकास वृहद समारोह का आयोजन होगा. कार्यक्रम की शुरूआत स्थानीय रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजे रैली निकाल कर किया […]

सेंटेनियल वैन व प्रज्वलित मशाल होगी आकर्षण का केंद्र
सासाराम शहर : लायंस क्लब इंटरनेदनल के प्रथम शताब्दी समारोह पर लायंस क्लब ऑफ सासाराम व सासाराम इस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को स्थानीय बाल विकास वृहद समारोह का आयोजन होगा.
कार्यक्रम की शुरूआत स्थानीय रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजे रैली निकाल कर किया जायेगा. रैली में क्लब के प्रज्जवलित मशाल को खुले वाहन में रख कर शहर में घुमाया जायेगा. रैली रेलवे स्टेशन से शुरू हो धर्मशाला चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, रौजा रोड होते हुए बाल विकास विद्यालय के प्रांगण में समाप्त हो सभा में तब्दील हो जायेगा. समारोह में ऑडियो व वीडियो विजुअल के माध्यम से लायंस क्लब की सौ वर्षों की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी. क्लब के नेशनल को-ऑडिनेटर सीएसआरएसबीआइएफ राहुल वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रज्जवलित मशाल को क्लब के अध्यक्ष व सचिव को हैंडओवर किया जायेगा. शताब्दी समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए लॉयन एसपी वर्मा ने कहा कि लायंस क्लब एक स्वच्छ व सामाजिक संस्था है.
क्लब विश्व के करीब 211 देशों में संचालित हो रहा है. संपूर्ण विश्व में लगभग 1.5 मिलियन लोग इसकी सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं. क्लब द्वारा कई तरह के सामाजिक कार्यों को संचालित किया जा रहा है. क्लब के अध्यक्ष लॉयन डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि सेंटेनियल वैन व प्रज्वलित मशाल समारोह के आकर्षण के केंद्र होंगे. उन्होंने बताया कि सेंटेनियल वैन 15 नवंबर, 2015 को महाराष्ट्र के राजभवन से पूरे देश में भ्रमण करने के लिए रवाना की गयी थी. इसी क्रम में वैन बुधवार को सासाराम पहुंची है. जो शताब्दी समारोह को आकर्षित करेगी. इस मौके पर लायंस क्लब के कई अधिकारी व सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें