10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब साढ़े तीन सौ किमी में बनेगी मानव शृंखला

कॉलेज, कोचिंग व निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी होंगी शामिल सासाराम शहर : आगामी 21 जनवरी को मद्यनिषेध दिवस पर जिले में बनने वाली एेतिहासिक मानव शृंखला के आकार को और ही वृहद कर दिया गया है. मानव शृंखला अब 252 किलोमीटर के बदले 352 किलोमीटर लंबाई में बनेगी. उक्त निर्णय को स्थानीय मल्टी पर्पस […]

कॉलेज, कोचिंग व निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी होंगी शामिल
सासाराम शहर : आगामी 21 जनवरी को मद्यनिषेध दिवस पर जिले में बनने वाली एेतिहासिक मानव शृंखला के आकार को और ही वृहद कर दिया गया है. मानव शृंखला अब 252 किलोमीटर के बदले 352 किलोमीटर लंबाई में बनेगी.
उक्त निर्णय को स्थानीय मल्टी पर्पस हॉल में बुधवार को आयोजित अधिकारियों की बैठक में लिया गया. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नये रूट चार्ट से अवगत कराया.
डीएम ने बताया कि राज्य में शराबबंदी की वर्षगांठ पर 252 की बजाय 352 किलोमीटर लंबाई में मानव शृंखला बनायी जायेगी. इसकी पूर्व संध्या पर 20 जनवरी की शाम में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. मशाल जुलूस में स्कूली बच्चों के अलावा जीविका, पंचायत जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी शामिल होंगे. मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को ओडीएफ को और अधिक जनव्यापी व प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से गांवों में जनजागरण अभियान को चलाया जायेगा. शेरशाह महोत्सव में स्वच्छ विद्यालयों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है.
इसके लिए 15 जनवरी तक अर्हता रखनेवाले स्वच्छ विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन होगा. पंजीयन कराने वाले सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों का मूल्यांकन गठित टीम द्वारा किया जायेगा. बैठक में डीएम के अलावा डीपीओ सुजय कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्र, डीइओ डाॅ अशोक कुमार ¨सिंबह, सदर एसडीएम अमरेंद्र कुमार, शिक्षा विभाग के डीपीओ अवधेश कुमार ¨सिंह, मो अलीम आदि अधिकारी शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें