Advertisement
किसान के घर से लाखों की चोरी
खेतों में फेंका हुआ मिला चोरी बक्सा व कपड़ा अकोढ़ीगोला. शेरपुर गांव के एक किसान के घर से मंगलवार की चोरों ने सोने चांदी के गहना, कपड़ा, बर्तन सहित नकदी की चोरी कर फरार हो गये. सुबह खोजबीन करने निकले परिजनों सहित ग्रामीणों ने शेरपुर दरिहट छवर पर चोरी गये दो बक्से, कुछ कपड़े व […]
खेतों में फेंका हुआ मिला चोरी बक्सा व कपड़ा
अकोढ़ीगोला. शेरपुर गांव के एक किसान के घर से मंगलवार की चोरों ने सोने चांदी के गहना, कपड़ा, बर्तन सहित नकदी की चोरी कर फरार हो गये. सुबह खोजबीन करने निकले परिजनों सहित ग्रामीणों ने शेरपुर दरिहट छवर पर चोरी गये दो बक्से, कुछ कपड़े व गहनों का खाली डिब्बा बिखरा पड़ा मिला.
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. पीड़िता ने चोरी के संबंध में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित किसान हमेंद्र सिंह उर्फ लालजी सिंह ने बताया कि चोर घर में घुस के दो बक्सों में रखे कपड़े, सोने की हार, दो सिकड़ी, चार अंगूठी, मंगलसूत्र, फूलहा बर्तन सहित 10 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गये. उन्होंने घटना के संबंध में बताया कि चोर घर के आगे दीवाल के रास्ते घर में घुसे. घर के सभी लोग सो रहे थे.
चोर आसानी से समान लेकर निकल गये. चोर घर में पड़े व बक्सों को लेने के लिए दोबारा घर में घुसे. घर के बाहरी हिस्सा के दलान में सोया था तब ढुकधाक की आवाज सुन नींद खुली, तो दो चोर को दरवाजे के कुछ दूरी पर जाते देखा. घर में भाई के पास फोन कर जानकारी दी. उस समय चोरी के बारे में कोई जानकारी नहीं हुई.
घरो में पहले के तरह सीकड़ी लगी हुआ था. बाद में दोबारा जांच करने पर घर में रखा हुआ समान गायब मिला. सुबह खोजबीन में बधार में दो बक्सा व कुछ कपड़ा, गहना का खाली डब्बा मिला. थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement