कार्रवाई. बड़ी मात्रा में बरामद की गयी शराब
Advertisement
मुरगी फाॅर्म में शराब फैक्टरी का उद्भेदन
कार्रवाई. बड़ी मात्रा में बरामद की गयी शराब नामजद तीन सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज डेहरी सदर : सखरा गांव में मंगलवार को पुलिस ने एक मुरगी फार्म में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्टरी का उद्भेदन किया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में शराब, रैपर, स्टीकर, पैकिंग करने की मशीन, स्प्रीट […]
नामजद तीन सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
डेहरी सदर : सखरा गांव में मंगलवार को पुलिस ने एक मुरगी फार्म में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्टरी का उद्भेदन किया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में शराब, रैपर, स्टीकर, पैकिंग करने की मशीन, स्प्रीट व अन्य उपकरण बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद सहित पांच लोगों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है़ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बनी टीम ने छापेमारी की. मिनी शराब फैक्टरी के उद्भेदन को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार टीम में शामिल एसआइ महेंद्र राम, गणेश कुमार व एएसआइ लक्ष्मी पांडेय पुलिस बल के साथ सखरा गांव से बाहर मुरगी फार्म पर छापेमारी किये़ छापेमारी के दौरान मिनी शराब बनाने की फैक्टरी का जब्त किया गया.
यहां से पुलिस ने देशी शराब का रैपर, लगभग तीन हजार पाउच, स्टीकर, 180 लीटर स्प्रीट, पैकिंग करने वाला मशीन बरामद किया. उन्होंने बताया कि मुरगी फार्म सखरा निवासी राजेश सिंह का है, जो किराये पर ले कर न्यू डिलियां निवासी भगवान पासवान चला रहे थे. पुलिस ने इस मामले में मुरगी फार्म के मालिक भगवान पासवान, सखरा निवासी लोचन तिवारी व दो अन्य को मिनी शराब फैक्टरी चलाने में संलिप्त पाया है. पुलिस ने पांचों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement