मृतक के पिता ने भवह के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
चाची ने भतीजे को जहर देकर ले ली जान!
मृतक के पिता ने भवह के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी अकोढ़ीगोला : क्षेत्र के बगेन गांव में ढाई वर्षीय बालक की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गयी. मृतक के पिता ने अपने छोटे भाई की पत्नी पर जहर देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस शव को जब्त कर […]
अकोढ़ीगोला : क्षेत्र के बगेन गांव में ढाई वर्षीय बालक की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गयी. मृतक के पिता ने अपने छोटे भाई की पत्नी पर जहर देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि मृतक अशोक राम के पिता राजेंद्र
राम ने अपने छोटे भाई धर्मेंद्र राम की पत्नी नीलम देवी पर जहर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आवेदन में बताया कि भवह ने खाने में जहर मिला कर अशोक को दिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी.
शनिवार शाम की है घटना: घटना शनिवार की शाम की है. राजेंद्र राम और धर्मेंद्र राम एक साथ रहते हैं. राजेंद्र राम ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कहा है कि भवह ने खाने में जहर मिला कर उसे दे दिया था. शाम का खाना खाने के बाद ही अशोक की तबीयत बिगड़ गयी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी.
जांच के लिए पटना भेजा जायेगा विसरा: थानाध्यक्ष ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कर उसके पिता को सौंप दिया गया है. मृतक के पिता के आरोपों के मद्देनजर शव का विसरा जांच के लिए पटना भेजा जायेगा. जांच में अगर जहर की पुष्टि होती है तो आगे की कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि विसरा लिवर, किडनी, खाने की थैली और आंत के टुकड़ों को कहा जाता है. खाद्य पदार्थ में किस तरह के तत्व थे, इसकी जांच के लिए शरीर के इन टुकड़ों का इस्तेमाल किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement