14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने खदेड़ा, जेनेरेटर छोड़ कर भागे चोर

अकोढ़ीगोला : क्षेत्र के लङ्गेश्वर बिगहा में बीती रात. ग्रामीणों के खदेड़ने पर चोर चोरी के जेनेरेटर छोड़ कर भागे. जानकारी के अनुसार, लनगेश्वर बिगहा निवासी मदन शर्मा का जेनेरेटर चुरा कर चोर ले जा रहे थे. पीड़िता के साथ ग्रामीण रात में ही जेनेरेटर की खोज में निकल पड़े. चोर-चोर हल्ला करते हुए आगे […]

अकोढ़ीगोला : क्षेत्र के लङ्गेश्वर बिगहा में बीती रात. ग्रामीणों के खदेड़ने पर चोर चोरी के जेनेरेटर छोड़ कर भागे. जानकारी के अनुसार, लनगेश्वर बिगहा निवासी मदन शर्मा का जेनेरेटर चुरा कर चोर ले जा रहे थे. पीड़िता के साथ ग्रामीण रात में ही जेनेरेटर की खोज में निकल पड़े. चोर-चोर हल्ला करते हुए आगे बढ़ रहे थे.

चोर ग्रामीणों को आते देख कर सेमराडीह व पकड़िया गांव के समीप चोर रास्ते पर जेनेरेटर छोड़ कर भाग गये. पीड़िता ने बताया कि घर के आगे फर्नीचर की दूकान है. एक कमरा में जेनेरेटर रखा था. चोर किवाड़ का कुंडी उठा कर जेनेरेटर को बाहर निकाल लिया व पैदल ही जेनेरेटर लेकर निकल पड़े. आधी रात में शौच करने के लिए घर से बाहर निकला, तो देखा कि कमरा का दरवाजा खुला है और जेनेरेटर गायब है. परिजन व ग्रामीणों के साथ रात में ही खोज निकले, तो हल्ला सुन कर चोर जेनेरेटर छोड़कर भाग गये. हालांकि, पुलिस जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें