Advertisement
सीमा सुरक्षा से जल संचयन तक के दिखाये मॉडल
गुनगुनी धूप में लोगों ने बच्चों के हाथों से बनाये गये व्यंजनों का उठाया लुत्फ सासाराम शहर : स्कूली बच्चों ने सर्जिकल स्ट्राइक के साथ आतंकवादियों से सीमा की सुरक्षा करने के उपायों से संबंधित प्रोजेक्ट बना कर लोगों को अचंभित कर दिया. सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल के मैदान में सर्जिकल स्ट्राइक के दृश्य […]
गुनगुनी धूप में लोगों ने बच्चों के हाथों से बनाये गये व्यंजनों का उठाया लुत्फ
सासाराम शहर : स्कूली बच्चों ने सर्जिकल स्ट्राइक के साथ आतंकवादियों से सीमा की सुरक्षा करने के उपायों से संबंधित प्रोजेक्ट बना कर लोगों को अचंभित कर दिया. सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल के मैदान में सर्जिकल स्ट्राइक के दृश्य को देख लोग दंग थे, तो वहीं नोटबंदी के बाद देश के लोगों को होने वाले लाभ की प्रस्तुति पर लोग बरबस बोल उठे कि बच्चों के दिमाग की दौड़ देखनी है, तो आये सेंट पॉल्स स्कूल.
एक से एक प्रोजेक्ट. कहीं स्वच्छ भारत अभियान, तो कहीं सड़क दुर्घटना को कम करने की विलक्षण सोच. विज्ञान प्रदर्शनी देख थके, तो बगल के मैदान में छोटे बच्चों के हाथ से बने गोलगप्पे, छोले-भटूरा व अन्य पकवानों का आनंद उठाते रहें. हर ओर उल्लास. कुछ छात्र अपने प्रोजेक्ट के बाबत लोगों को बताने में व्यस्त, कुछ अपने हस्तशिल्प को दिखाने में व्यस्त. कुछ फूड स्टॉल पर अतिथियों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसने में व्यस्त, तो कुछ व्यंजनों की बिक्री से मिले रुपये सहेजने में व्यस्त.
हर ओर उल्लास का वातावरण. मौका था सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल सह किड्स प्ले स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह फेट मेले का. मेले का उद्घाटन रविवार को स्कूल के चेयरमैन लॉ एसपी वर्मा ने किया. इसके साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं की पाइप बैंड की धुन ने लोगों को गुनगुनाने पर विवश कर दिया. इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. उनकी कल्पनाशीलता का पता चलता है. फेट मेला से बच्चे अनुशासन में रह कर कारोबार करने का गुर सिखते हैं.
स्कूल परिसर में राजीव कुमार के निर्देशन में 11वीं के छात्र दिवाकर, निधि, अनन्या, तहसीन, रोहित, प्रतिक्रिया, आर्यन, अंबर, धर्मवीर, सचिन आदि ने नुक्कड़ नाटक साइबर क्राइम पेश किया. प्रदर्शनी सह फेट मेले में स्कूल के ट्रस्टी राहुल वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा, प्राचार्या आराधना वर्मा, कृष्णा कुमार, राजन, प्रियांशु, शुभम, रोहित, अमनदीप, प्रकाश रंजन, अतुल्य, रीतिक रंजन, अभिजीत, राहूल, रागिनी, आकांक्षा, नंदिता, रोहिन, अभिषेक अर्जुन, आदित्य सिन्हा, अयाना, प्रत्युष, आकाश, अरमान, आर्यन, ऋषभ, मनीषा, अतुल, अविनाश आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement