Advertisement
डेढ़ लाख के पोर्टेबल यूरिनल का नहीं हो रहा इस्तेमाल
कुराइच महावीर स्थान के पास लगभग दो वर्षों से लगे यूरिनल का नहीं खुला ताला मंदिर, बैंक व बाजार आने वाले महिला-पुरुषों को होती है परेशानी सासाराम : शहर के लोगों को खुले में शौच करने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पोर्टेबल यूरिनल नगर पर्षद ने लगाये थे. एक-एक यूरिनल पर लगभग डेढ़ […]
कुराइच महावीर स्थान के पास लगभग दो वर्षों से लगे यूरिनल का नहीं खुला ताला
मंदिर, बैंक व बाजार आने वाले महिला-पुरुषों को होती है परेशानी
सासाराम : शहर के लोगों को खुले में शौच करने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पोर्टेबल यूरिनल नगर पर्षद ने लगाये थे. एक-एक यूरिनल पर लगभग डेढ़ लाख रुपये खर्च किये गये थे. इसी योजना के तहत वार्ड नंबर छह स्थित महावीर स्थान मंदिर के समीप महिलाओं व पुरुषों के लिए पोर्टेबल यूरिनल की स्थापना की गयी थी. पोर्टेबल यूरिनल के स्थापना के लगभग दो वर्ष होने को हैं, लेकिन अब तक उक्त पोर्टेबल यूरिनल आम लोगों के लिए खोला नहीं जा सका. गौरतलब हो कि महावीर स्थान में हर मंगलवार व शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.
इसके अलावा बैंक व बाजार भी हैं. ऐसे में लोगों को शौचालय का अभाव खटकता है. लोग खुले में शौच करने को विवश हो जाते हैं. मुहल्ला निवासी विजय कुमार, रामधीन प्रसाद, उमेश कुमार आदि ने कहा कि नगर पर्षद शौचालय को क्यों नहीं खोल रही, पता नहीं चल रहा. मंदिर के पास बैंक व बाजार हैं. यहां काफी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में यहां शौचालय की उपयोगिता काफी बढ़ जाती है. नगर पर्षद को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए.
पोर्टेबल यूरिनल की खरीद में घपले का लगा था आरोप : शहर में लगे पोर्टेबल यूरिनल की खरीद में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा था. करोड़ों की वित्तीय अनियमितता का मामला कोर्ट में है, जिसमें एक पोर्टेबल यूरिनल भी है. निगरानी कोर्ट में मामला चल रहा है. ऐसे में लोगों का कहना है कि इसी कारण पोर्टेबल यूरिनल का ताला खुला नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement