दुखद. शुक्रवार की रात फोरलेन पर ट्रक की चपेट में आयी बाइक
Advertisement
दो युवकों की मौत, एक घायल
दुखद. शुक्रवार की रात फोरलेन पर ट्रक की चपेट में आयी बाइक मरनेवाले दोनों एक ही मुहल्ले से घायल युवक को परिजन ले गये वाराणसी सासाराम नगर : शहर अंतिम छोड़ मोर गांव के समीप शुक्रवार की रात बाइक सवार तीन युवक ट्रक की चपेट में आ गये. इसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही […]
मरनेवाले दोनों एक ही मुहल्ले से
घायल युवक को परिजन ले गये वाराणसी
सासाराम नगर : शहर अंतिम छोड़ मोर गांव के समीप शुक्रवार की रात बाइक सवार तीन युवक ट्रक की चपेट में आ गये. इसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ तीसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एनएचएआइ के एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायल युवक द्वारा दी गयी जानकारी पर अस्पताल के कर्मियों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. दुर्घटना में शहर के ही बागभाई खां मुहल्ला के मोहम्मद कल्लू के बेटा मोहम्मद गुड्डू (20) व कमाल अहमद के बेटा मोहम्मद आमिर (20) की मौत हो गयी़
घायल युवक मोहम्मद रियाज जक्की शहीद मुहल्ले का रहनेवाला है़ उसे प्राथमिक उपचार के बाद परिजन वाराणसी ले कर चले गये़ इधर, सदर अस्पताल में दो युवकों के पोस्टमार्टम के दौरान गुड्डू के चाचा मोहम्मद नबी ने बताया कि तीनों दोस्त थे.
शुक्रवार को घर से कह कर शाही मसजिद के समीप मदार दरवाजा में सीरत पाक के जलसा में जाने के लिए निकले थे़ रात में शहर को छोड़ फोरलेन पर क्यों गये पता नहीं. शायद यहीं होनी थी. उन्हें उनकी मौत खींच कर ले गयी.
घर से निकले थे सीरत पाक के जलसा में शामिल होने के लिए
सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस के पास जुटे परिजन व मुहल्लेवाले.
बागभाई खां मुहल्ले में मचा कोहराम
इधर, बागभाई खां मुहल्ले में दो युवकों का शव एक साथ पहुंचते ही कोहराम मच गया. एक साथ दो घरों में दुःख का पहाड़ टूट पड़ा. मोहम्मद आमिर की मां रूखसाना बेटे की शव के साथ लिपट गयी. मां की चीख से लोगों का कलेजा दहल उठा. वहीं, मृतक गुड्डू के घर की स्थिति और खराब थी. उस की दोनों बहने भाई के शव से लिपट कर रो रही थी. काफी प्रयास के बाद उन्हें वहां से हटा कर घर के अंदर ले जाया गया. पूरे मुहल्ले में गुड्डू व आमिर की दोस्ती की चर्चा हो रही थी.
दोनों दोस्त हमेशा साथ-साथ रहते थे और दोनो साथ ही दुनिया छोड़ कर चले गये. इधर, जक्की शहीद मुहल्ले में घायल रियाज के घर सन्नाटा है. उसकी दादी पोते की जिंदगी की दुआ मांग रही है. आने-जाने वालों से बस यही कहती है दुआ कीजिए मेरे रियाज को कुछ नहीं हो. वह स्वस्थ्य हो कर घर लौटे. उसके दोनों दोस्तों की मौत की जानकारी उस की दादी को नहीं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement