आयोजन. स्वास्थ्य विभाग, स्कूलों व कॉलेजों की तरफ से निकली जागरूकता रैली
सासाराम सदर : विश्व एड्स दिवस पर लोगों को एचआइवी एड्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें सिविल सर्जन नवल किशोर प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग से रौजा रोड, समाहरणालय, शहर के मुख्य पोस्ट ऑफिस चौराहा, अड्डा रोड होते हुए पुनः सदर अस्पताल पहुंचा. रैली में एचआइवी एड्स रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया़ एड्स का ज्ञान, बचाए किसी का जान आदि नारे लगाये गये़ रैली में उपाधीक्षक डाॅ केएन तिवारी, आइसीटीसी प्रभारी डाॅ शिव शंकर प्रसाद, डाॅ धर्मदेव सिंह, प्रिया कुमारी, राजेंद्र प्रसाद, अनुराग सिंह आदि स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे. राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा संचालित लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के अंतर्गत गुरुवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया. एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सदर अस्पताल से रौजा रोड, समाहरणालय, पोस्ट ऑफिस चौक, धर्मशाला चौक होते हुए बौलिया रोड स्थित परियोजना कार्यालय तक एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में एड्स जागरूकता के संबंधित कई नारे लगाये गये.
हुई सामुदायिक बैठक: लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए गुरुवार को विश्रामपुर, पचसवा, बरेहम, मसीहाबाद, धनगाई आदि स्थलों पर सामुदायिक बैठक हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा एड्स से बचाव करने के लिए कई प्रकार के टिप्स बताये गये. जिन्हें यौन रोगों का लक्षण कंडोम का प्रयोग संक्रमण रोकने के उपाय आदि बताये गये.
डेहरी>> अनुमंडल अस्पताल में गुरुवार को एड्स दिवस पर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की एचआइवी की जांच की गयी़ शिविर के दौरान 35 महिलाओं की जांच किया गया़ हालांकि, अनुमंडल अस्पताल में कुछ माह से कीट के अभाव में जांच बंद था़ दीपक कुमार पांडेय व रौशन कुमार ने बताया कि यह जांच आगे भी चलेगा.
अकोढ़ीगोला >> विश्व एड्स दिवस पर गुरुवार को जवाहर नवोदय विद्यालय नावाडीह के बच्चों ने गांधी सेवा आश्रम के सभा मंच पर एड्स जागरूकता पोस्टर प्रदर्शनी लगाया. कला व स्काउट शिक्षक गणेश प्रसाद के नेतृत्व में दर्जनों बच्चे अकोढ़ीगोला आये व अपने पोस्टर पेंटिग का प्रदर्शनी लगाया. छात्र सोनू कुमार, विवेक कुमार, शुभम, विवेक, सुनील, पुष्पराज, आदित्य व अंकित केसरिया की पेंटिंग ने कई पहलुओ छुआ व उसके बचाव के उपायों को प्रदर्शित किया.
तिलौथू >> राधा शांता महाविधालय में गुरुवार को एड्स दिवस के मौके पर सेमिनार हुआ़ इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ अशोक कुमार सिंह ने की़ मौके पर प्रो श्री कांत, एनएसएस के प्रो संजय सिंह, प्रो गुलाम हैदर, प्रो अनिल सिंह आदि मौजूद थे.
बिक्रमगंज >> शहर के एएस कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. प्राचार्य डॉ जवाहर लाल ने रैली को हरिझंडी दिखाकर रवाना किया. रैली कॉलेज परिसर से चलकर अस्कामिनी नगर, डिहरी रोड, तेंदुनी चौक, होते हुये पुन: कॉलेज परिसर में पहुंची. रैली में स्वयं सेवक संतोष कुमार, रविरंजन, दयाशंकर कुमार, सुनिल कुमार सिंह, अनुज कुमार, अरूण कुमार, पूजा कुमारी, पुनम कुमारी, सुधा कुमारी सहित कई शामिल थे.
बद्री नारायण महाविद्यालय इंदौर में एनएसएस इकाई द्वारा सेमिनार व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली को प्राचार्य बलाजी सिंह, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सरोज कुमार गुप्ता ने रवाना किया़
