17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर ने ली गनमैन की जान

घंटों विलंब से पहुंचे बीडीओ पर लोगों ने निकाला गुस्सा बाइक से पीछा कर ग्रामीणों ने घटना को अंजमा देनेवाले ट्रैक्टर को पकड़ा डेहरी/अकोढ़ीगोला : डेहरी-राजपुर पथ पर मथुरापुर ग्रिड के सामने मंगलवार को अहले सुबह तेज गति से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत […]

घंटों विलंब से पहुंचे बीडीओ पर लोगों ने निकाला गुस्सा
बाइक से पीछा कर ग्रामीणों ने घटना को अंजमा देनेवाले ट्रैक्टर को पकड़ा
डेहरी/अकोढ़ीगोला : डेहरी-राजपुर पथ पर मथुरापुर ग्रिड के सामने मंगलवार को अहले सुबह तेज गति से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मथुरापुर निवासी निहोरा सिंह के पुत्र राम बली सिंह (55) के रूप में हुई है़ ये मथुरापुर ग्रिड में गनमैन की नौकरी करते थे. घटना के बाद ग्रामीणों ने धक्का मारने वाले ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए बाइक से पीछा किया. लेकिन, उसका चालक कूद कर भाग निकला. गुस्साये लोगों ने ट्रैक्टर को घटनास्थल पर लगा कर व शव के साथ सड़क को जाम कर दिया.
मृतक के परिजनों को मुआवजा देने व दुर्घटना जोन बने उक्त स्थल पर ब्रेकर बनाने के लिए अधिकारियों को घटनास्थल पर बुला रहे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामबली सिंह रात्री पाली की अपनी ड्यूटी खत्म कर सुबह करीब साढ़े चार बजे ग्रिड से मथुरापुर स्थित अपने घर जाने के लिए मुख्य गेट से निकले थे. डेहरी-राजपुर सड़क पर साइकिल पर चढ़ते ही डेहरी की तरफ से तेज रफ्तार से मात्र एक हेडलाइट जला कर आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गये. ट्रैक्टर का चालक कम उम्र का बच्चा बताया जाता है, जो ट्रैक्टर को ले कर भाग निकला. मुख्य गेट पर ड्यूटी में रहे एक अन्य गार्ड ने फोन कर गांव से बाइक वाले एक युवक को बुलाया. दोनों ने ट्रैक्टर का पीछा करना शुरू किया, तो तेतराढ़ के आस-पास उस ट्रैक्टर को पकड़ा गया. ट्रैक्टर का चालक कम उम्र का बच्चा ट्रैक्टर छोड़ भाग गया. वहां से ट्रैक्टर को घटनास्थल पर ला कर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
पुलिस की बात नहीं मानी आक्रोशित लोगों ने : घटनास्थल अकोढ़ीगोला प्रखंड व डालमियानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत होने से दोनों थानों की पुलिस दुर्घटना के कुछ समय बाद ही घटनास्थल पर पहुंच गयी. अकोढ़ीगोला थानाध्यक्ष विवेक राज व डालमियानगर के प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर सड़क जाम किये लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोग वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की बात पर अड़े रहे. घटना की जानकारी तुरंत बीडीओ अकोढ़ीगोला व एसडीओ डेहरी को दी गयी.
प्रखंड मुख्यालय से महज कुछ किलो मीटर की दूरी पर स्थित घटनास्थल पर करीब तीन घंटे के बाद पहुंचे अकोढ़ीगोला बीडीओ सुशील कुमार पर लोगों ने गुस्सा निकाला. विलंब होने का कारण बीडीओ द्वारा मुआवजा का चेक काटने में कागजी कार्रवाई का पूरा किया जाना बताया जाता रहा, लेकिन लोग इस बात को मानने को तैयार नहीं थे. लोगों का आरोप था कि प्रखंड मुख्यालय में नहीं रह कर बीडीओ औरंगाबाद जिले में रहते हैं और कहते हैं कि डेहरी में डेरा रखे हैं. आक्रोशित लोगों ने यहां तक आरोप लगाया कि रात में 12 बजे से ले कर सुबह पांच बजे तक अवैध गिट्टी लदे हाइवा व ट्रैक्टर इस रास्ते खुलेआम तेज गति से आते-जाते हैं, लेकिन सब कुछ जानते हुए प्रशासन के लोग अनजान बने हुए हैं.
बिहारी बिगहा से ले कर मथुरापुर कॉलोनी तक यह सड़क डेंजर जोन है. इस पर बीडीओ ने पथ निर्माण विभाग को ब्रेकर बनाने की अनुशंसा करने का आश्वासन दिया. परिजनों को 10 हजार रुपये का चेक व मुआवजा के लिए प्रयास करने व कार्रवाई करने की बीडीओ द्वारा दिये गये आश्वासन व थानाध्यक्ष विवेक राज, मुकेश कुमार, अकोढ़ीगोला प्रखंड उप प्रमुख वेशलाल सिंह यादव, भाजपा नेता अवधेश अहीर, युवा नेता नंद जी यादव आदि के काफी समझाने बुझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.
जाम से लोगों को हुई परेशानी
मथुरा पुर ग्रिड के मुख्य गेट पर मृतक के शव करीब चार से पांच घंटे तक सड़क पर रख कर सड़क जाम किये जाने से डेहरी राजपुर पथ पर यातायात प्रभावित हुई. जाम में फंसे स्कूल व कॉलेज बसों के साथ बराती गाड़ियों को रास्ता बदल कर अपने गंतव्य तक जाना पड़ा. वहीं, कई ट्रकें व ट्रैक्टर उस जाम में फंसे रहे. बाइक सवार भी जाम स्थल के बगल से फिल्ड से हो कर आते-जाते दिखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें